समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता" विषय पर पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पन्ना में आयोजित किया गया दो दिवसीय सेमिनार

  • Nov 12, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता" विषय पर पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पन्ना में आयोजित किया गया दो दिवसीय सेमिनार



प्रत्येक थाना एवम चौकी प्रभारी को वितरित की गई विभिन्न कानूनों की अद्यतन पुस्तके एवम इन्वेस्टिगेशन आवश्यक की सामग्री


आज दिनांक 12/11/2022 को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पन्ना में दो दिवसीय सेमिनार का समापन किया गया। उक्त सेमीनार में आरक्षक से लेकर एसडीओपी स्तर के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति एवम जनजाति वर्ग , महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिक आदि के प्रति होने वाले अपराधों के विषय में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही किये जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया एवं उनके प्रति होने वाले अपराध को रोकने और अपराध विवेचना के संबंध में दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया । उक्त सेमिनार में अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम से संबंधित लंबित अपराध, लंबित राहत प्रकरणों, लंबित चलान, शिकायतों एवं उक्त वर्गों के प्रति संवेदनशीलता के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । सेमिनार में पन्ना जिले के पुलिस थानों के आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक, एसडीओपी गण उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा अनुसूचित जाति/ जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम से संबंधित लंबित अपराधों, राहत प्रकरणों की भी विवेचक बार  विस्तृत समीक्षा की गई । प्रत्येक थाना प्रभारी से प्रकरणवार चर्चा करते हुए , इन्वेस्टिगेशन में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया तथा कानूनों में हुए संशोधनों से भी अवगत कराया और अद्यतन प्रशिक्षण सामग्री का वितरण भी किया। ग्रामीण क्षेत्रों और विद्यालयों में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति एवम नशा मुक्ति के लिए जनसंवाद आयोजित करने के लिए भी निर्देश दिए और आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक