नशा मुक्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम में दिया गया प्रशिक्षण

  • Nov 13, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

नशा मुक्ति पर पुलिस कंट्रोल रूम में दिया गया प्रशिक्षण

संभागीय ब्यूरो गौरीशंकर कुशवाहा की पुष्पांजलि टुडे की खबर 

50 पुलिस अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण में हुए सम्मिलित


 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात ने दिया प्रशिक्षण

आज दिनांक 13/ 11/ 22 रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम सागर में एक दिवसीय नशा मुक्ति पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें जिले से 50 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सम्मिलित किया गया है प्रशिक्षण में एनडीपीएस एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी एन डी पी एस एक्ट की पूरी प्रक्रिया क्रम वार केसे की जाती है कार्यवाही करते समय क्या क्या सावधानी वर्तनी चाहिए  के बारे में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर द्वारा  प्रशिणार्थियो को बताया गया  एवं नशा मुक्ति के संबंध में विस्तार से समझाया गया उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मयंक चौहान ने भी प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव नशे से कैसे खुद बचा जाए एवं समाज को कैसे बचाया जाए इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को समझाइश दी प्रशिक्षणार्थियों में भी कई अधिकारियों द्वारा नशे के बारे में अपने अनुभव साझा किए गए संयुक्त रूप से सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वयं कभी नशा ना करने एवं समाज को नशे से बचाने हेतु समस्त उपाय करने हेतु शपथ ली

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक