कार्यवाहक प्र.आर. 617 उमाशंकर कटारे द्वारा सोशल मीडिया में जारी वीडियो एवं समाचार पत्र दैनिक भास्कर तथा पत्रिका में प्रकाशित समाचारों के संबंध में वस्तुस्थितिपरक तथ्य

  • Nov 13, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

कार्यवाहक प्र.आर. 617 उमाशंकर कटारे द्वारा सोशल मीडिया में जारी वीडियो एवं समाचार पत्र दैनिक भास्कर तथा पत्रिका में प्रकाशित समाचारों के संबंध में वस्तुस्थितिपरक तथ्य

                  संभागीय ब्यूरो गौरीशंकर कुशवाहा की पुष्पांजलि टुडे की खबर             ........

     उल्लेखनीय है कि थाना शाहगढ पदस्थापना के दौरान कार्यवाहक प्र.आर. उमाशंकर कटारे के बारम्बार अनाधिकृत अनुपस्थित होने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अनुशासनहीन आचरण करने तथा थाना गतिविधियों एवं वार्तालाप संवाद की गोपनीयता भंग करने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दिनांक 16.9.22 को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला सागर से जिला टीकमगढ स्थानान्तरण किया गया था इस संबंध में कार्य. प्र.आर. उमाशंकर कटारे द्वारा प्रस्तुत रिट पिटीशन क्रमांक 22215/22 में दिनांक 31.10.22 को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निम्नाकिंत सारतः निराकरण आदेश पारित किया गयाः-


         Since there is unequivocal admission on the part of the respondents in paragraph 3 of the reply to the effect that before issuance of the order impugned dated 16-9-2022(Annexure P-3) the Board was not consulted, therefore, on this ground alone, the impugned order of transfer dated 16-9-2022(Annexure P-3) is deserved to be and accordingly quashed.


       However, the respondents are at liberty to issued a transfer order afresh in terms of the Provisions of Regulation 198 of the MP Police Regulation.


    With the aforesaid, the petition stands allowed to the extent indicated hereinabove.



    उपरोक्तानुसार माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा पूर्व में जारी स्थानान्तरण आदेश को दिनांक 05.11.22 को निरस्त किया गया एवं माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एवं विधिक प्रावधान के अनुरूप, दिनांक 09.11.2022 को जोनल स्थापना बोर्ड के अनुमोदन उपरांत, कार्यवाहक प्र.आर. उमाशंकर कटारे को, जिला टीकमगढ स्थानांतरित किया गया। 


कार्यवाहक प्रधान आरक्षक उमाशंकर का यह आक्षेप कि उसे ही मात्र स्थानांतरित किया गया है, यह आक्षेप पूर्णतः असत्य है क्योंकि जोनल स्थापना बोर्ड के अनुमोदन उपरांत, दिनांक 09.11.2022 को पृथक से अन्य पारित आदेशानुसार अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी अन्यत्र स्थानांतरित किये गये है।


    सोशल मीडिया में जारी कथित वीडियो के माध्यम से प्र.आर. उमाशंकर कटारे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध पूर्णतः भ्रामक आरोप लगाये गये है। कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को किसी भी प्रकार से न तो प्रताडित किया जा रहा है और न ही धमकाया जा रहा है बल्कि कार्यवाहक प्र.आर. 617 उमाशंकर कटारे द्वारा थाना शाहगढ पदस्थापना दौरान अनुशासनहीनता एवं बारम्बार अनाधिकृत अनुपस्थित रहने तथा थाना गोपनीयता भंग करने आदि गंभीर कदाचरण के दृष्टिगत् उसे जिला सागर से जिला टीकमगढ स्थानान्तरित किया गया है।


     कार्यवाहक प्र.आर. उमाशंकर कटारे द्वारा सोशल मीडिया में जारी वीडियो में व्यक्त आरोप पूर्णतः निराधार, मनगंढत एवं भ्रामक होकर पुलिस सेवा शर्तो एवं आचरण नियमों का उल्लंघन है।

COMMENTS