नेशनल वालीवॉल टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं के संबंध में हुई बैठक

  • Nov 13, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

नेशनल वालीवॉल टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं के संबंध में हुई बैठक                                     

                                        पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति 

पन्ना: कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नेशनल वालीवॉल टूर्नामेंट की तैयारियों व जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक कर चर्चा की गई। वालीवॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आगामी 16 से 22 दिसम्बर तक शहर के तलैया मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें 28 प्रदेश के खिलाड़ी शामिल होंगे। पुरूष व महिला वर्ग में 32-32 टीमें टूर्नामेण्ट में शिरकत करेंगी।

कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के ठहरने व भोजन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही खिलाड़ियों के टूर्नामेण्ट स्थल तक आवागमन व अभ्यास के लिए कोर्ट निर्माण संबंधी कार्यवाही भी समय पर पूर्ण करें। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान निर्बाध बिजली व्यवस्था, चलित शौचालय सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं तथा ऑडिटोरियम में प्रदर्शनी लगाने और प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के निर्देश भी दिए। सड़क मरम्मत कार्य सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर टूर्नामेंट स्थल का संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए। आगामी 10 से 25 दिसम्बर तक आवश्यक संसाधनों के अधिग्रहण के संबंध में भी चर्चा हुई।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने कहा कि टूर्नामेंट के बेहतर व सफल आयोजन के साथ खिलाड़ियों की सुरक्षा भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़ी गतिविधियों व व्यवस्थाओं के बारे में समय पूर्व सत्यापन कर लिया जाए। खेल स्थल पर खिलाड़ियों व दर्शकों की सुविधा के लिए सभी जरूरी तैयारियां भी पूर्ण कर लें। बैठक में टूर्नामेंट के व्यवस्थापक, खेल अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

news_image

COMMENTS