भारतीय खेल प्राधिकरण की धार प्रभारी ने करवाई खिलाड़ियों से हाथ-पैरों की मालिश, परिजनों ने की शिकायत

  • Aug 29, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

मध्य प्रदेश के धार में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने अपने कार्यकाल में बड़ी सौगात दी थी। उन्होंने साई ट्रेनिंग सेंटर स्पीर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्वीकृति प्रदान की थी। जहां पर देश के होनहार खिलाडी अपने आर्थक परिश्रम और मेहनत से देश के लिए खेलने का जज्बा लेकर कुछ सीखने आए। लेकिन वहां से एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया।

दरअसल ट्रेनिंग सेंटर की धार प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। प्रभारी ट्रेनिंग कैंप में रहने वाली छोटे-छोटे खिलाड़ियों से हाथ और पैर की मालिश करवाती हुई दिख रहीं है। इस बारे में जब प्रभारी से सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। यहां के अधिकारी जिन पर इन  खिलाड़ियों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी हैं। वहीं अधिकारी बच्चों से भविष्य बिगाड़ने का डर बता कर हाथ पेर दबवा रहें हैं।

बता दें कि दिनभर की प्रेक्टिस से थके बच्चें आराम करना चाहते हैं। लेकि सेंटर की प्रभारी सर्मिला किसी महारानी की तरह विराजमान होकर इन्हीं बच्चों से हाथ पाव दबवाती हुई नजर आ रहीं हैं। यहीं नहीं जब पूर्व में भी कुछ खिलाड़ियों के परिजनों ने इस संबद्ध में शिकायत करना चाही तो मैडम का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा था।

जानकारी के अनुसार साई सेंटर को धार के राजनेता कठिन प्रयासों से धार में लेकर आए थे। और देश के सबसे बड़े खिलाड़ी कपिल देव और पीटी उषा सहित अन्य कई महान खिलाड़ियों ने इसकी नीव रखी थी। धार जैसे आदिवासी अंचल से बैडमिंटन सहित अन्य कई खेलो में राष्टीय स्तर तक खिलाड़ियों ने अपने खेल का परचम लहरा कर पुरस्कार अर्जित किए। 

लेकिन साई सेंटर के वर्तमान हालातों को देखते हुए प्रतीत होता हे कि यहां अब होनहार खिलाडी शायद मैडम की ही सेवा में लगे हुए हैं।  बताया जा रहा है कि वीडियो सेंटर के बच्चों के द्वारा ही वायरल किया गया है। अब परिसर में मीडिया को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा और ना ही कोई बात करने को तैयार हैं।



COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक