किसी भी गुंडे और असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए: आईपीएस आशुतोष बागरी

  • Nov 14, 2022
  • Keshav Prasad Sharma

news_image

 केशब पंडित मुरैना. पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने गुड्डा गुर्जर डकैत के खात्मे को लेकर कुछ युवा अनुभवी पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर से बदल दिया है, जो सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं और वे खुद रोजाना पहाड़गढ़ क्षेत्र में नजर रख रहे हैं, सभी थानों को निर्देश दे रहे हैं. -आरोप है कि मुरैना पुलिस रणनीति बनाकर टीम भावना से काम कर रही है और अभी जुताई व जुताई का काम चल रहा है, जिसमें मेड़ टूटने व जुताई बढ़ने जैसे नुकसान की शिकायत मिल रही है, पटबारी इन नुकसानों पर विशेष ध्यान दे रही है. तहसीलदार को गांवों में जाकर समस्याओं का तत्काल समाधान करना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन पर जाएं, जल्द हो शिकायतों का समाधान महिलाओं के खिलाफ अपराधों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और - इसे रोकने के लिए पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, महिलाओं से संबंधित लंबित अपराधों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का अवलोकन कर सच्चाई को पहचानें और किसी भी गुंडे व असामाजिक तत्वों को बाक्स न किया जाए चाहे उनके क्षेत्र में पुलिस कर्मियों का प्रभाव कितने ही आदमियों पर हो। . श्री अकुश एवं थाना प्रभारी को रखें तथा सभी बीट प्रभारी भी अपने क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करें। अपराधों के प्रकरणों का समय-सीमा में तत्काल निस्तारण करें एवं थाना प्रभारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दें कि थाने में आने वाली शिकायतों को संवेदनशीलता से सुनें, सभी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण दिसम्बर तक करें, लंबित अपराधों को जल्द से जल्द हटा दें और फरार अपराधियों को स्थाई गारंटी दें। भगोड़ों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करें, स्थाई वारंट तामील करने का प्रतिशत बढ़ाने के सख्त निर्देश के साथ पूरे जिले में प्रयास तेज करें. हमें पता चला है कि दिसंबर आने वाला है और कुछ आईओ के पास डायरियों का ढेर है, उन्हें तुरंत हटा दें, नहीं तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. और परिणाम जनवरी में भी आएगा, पुलिस पूरे जिले में सड़कों पर वर्दी में दिखे, ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सड़कों पर न दिखें और नागरिक भयमुक्त जीवन जी सकें और पुलिस अधीक्षक अच्छे के लिए कहा। पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत कर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारी व पुलिस बल अपने थाना क्षेत्र में फरार अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करें और विश्वसनीय मुखबिरों की सूचना पर जेल से छूटे अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें. पुलिस अधीक्षक ने कहा पैनी नजर रखें, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक