कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

  • Nov 14, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति

पन्ना:कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को कलेक्टर कक्ष में विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित विकास व हितग्राहीमूलक कार्यों की समीक्षा की। योजनाओं की अद्यतन प्रगति के बारे में जानकारी लेकर निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता योजना में लक्ष्य अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने और पार्षदों से समन्वय कर अधिकाधिक लोगों को योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में विकास की बेहतर योजना बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने नगरीय निकायों मंे इस कार्य के लिए कंसलटेण्ट के चयन और सीवरेज, ड्रेनेज व जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति के बारे में चर्चा की। शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण की मॉनीटरिंग कर इसके रोकथाम, गरीब व्यक्तियों को आजीविका के लिए स्थल चयन, यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्र्रगति लाने और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश भी दिए गए। मिनी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत संबंधित ठेकेदार को लापरवाही बरतने पर रिकवरी नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान 158 ग्रामों में कार्य पूर्ण होने पर आगामी 30 नवम्बर तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ग्रामवासियों को जल की प्रयोगशाला रिपोर्ट के बारे में अवगत कराने के निर्देश दिए गए। पवई डैम एवं मझगांय परियोजना के भौतिक व वित्तीय प्रगति व वितरण नेटवर्क के बारे में जानकारी ली। जल संसाधन विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन विभिन्न लघु व मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के बारे में जानकारी लेकर कार्य की समयावधि में पूर्णता के निर्देश दिए। अटल भूजल योजना के तहत वॉटर सिक्योरिटी प्लान और जनजागरूकता संबंधी कार्यवाहियों के बारे में जानकारी ली।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक