कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक

  • Nov 14, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई टीएल बैठक पन्ना

पुष्पांजलि टुडे से सतेंद्र प्रजापति की खबर

कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन सहित टीएल और जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण के लिए गंभीरतापूर्वक दायित्व का निर्वहन कर शिकायत निराकरण संबंधी प्रगति में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया।

कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी विभाग और जिले की बेहतर रैंकिंग के लिए समय पर जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करें। वर्तमान में बी, सी एवं डी ग्रेड वाले विभागों के अधिकारी निर्धारित तय लक्ष्य अनुसार प्रतिदिन प्रकरण निराकृत करें। 20 नवम्बर को जारी होने वाली रैंकिंग में विभागों के ए-ग्रेड के अतिरिक्त अन्य ग्रेड रहने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही एल-1 स्तर पर शिकायत अटेंड नहीं करने वाले शासकीय सेवकों की वेतनवृद्धि रोकने और संबंधित ऑपरेटर की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान मंे जारी फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ कार्यरत स्टाफ और परिवार के सदस्यों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी भ्रमण के दौरान मतदाता केन्द्रों का निरीक्षण करें और ग्रामवासियों से चर्चा कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान बीएलओ की उपस्थिति और प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन भी किया जाए। अधिकारी अपने लक्षित वर्ग को भी इस बारे में अवगत कराएं। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में आयुष्मान योजना में कार्ड बनाने के कार्य में कम प्रगति वाले वार्ड प्रभारियों के निर्धारित दिवस के वेतन कटौती के निर्देश भी दिए। साथ ही स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को कार्य की मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक