खनिज साधन मंत्री की अध्यक्षता में पेयजल समस्या के समाधान के लिए हुई समीक्षा बैठक

  • Nov 14, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

खनिज साधन मंत्री की अध्यक्षता में पेयजल समस्या के समाधान के लिए हुई समीक्षा बैठक

जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर दिए आवश्यक निर्देश

पुष्पांजलि टूडे  से सतेंद्र प्रजापति की खबर 

पन्ना

----

खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि आगामी ग्रीष्म ऋतु के पहले शहर में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे। मंत्री श्री सिंह सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में पेयजल समस्या निराकरण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, नपाध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

खनिज मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आगामी लगभग 2 वर्ष में अमृत 2.0 योजना के क्रियान्वयन से पानी की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। इसके पहले निर्माणाधीन किलकिला फीडर के पूर्ण होने पर नगरवासियों की पानी की समस्या का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने परियोजना के निर्माण से वृहद रूप से प्रभावित परिवारों को चिन्हांकित स्थल पर विस्थापन के निर्देश दिए। इस संबंध में बैठक में उपस्थित पार्षदों से सुझाव प्राप्त कर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ जरूरी सर्वे कार्य और विस्थापन का कार्य पूर्ण किया जाए। संबंधित अधिकारियों को विस्थापन स्थल का मुआयना करने और प्रभावित घरों के चिन्हांकन के लिए नगर पालिका, जल संसाधन विभाग, बिजली कंपनी के अधिकारियों और तहसीलदार की सर्वे टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सभी पार्षदों से भी सर्वे कार्य में सहयोग की अपेक्षा की गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पानी की समस्या के समाधान के लिए किलकिला फीडर के निर्माणाधीन कार्य के दौरान किसी भी गरीब व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न करें। साथ ही बेहतर पुनर्वास सुनिश्चित कर विस्थापितों को अवगत भी कराएं। बताया गया कि पहले चरण में किलकिला से धरम सागर तालाब तक कार्य पूर्ण किया जाएगा। प्राथमिकता के साथ एक सप्ताह में सर्वे कार्य पूर्ण कर विस्थापितों के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगर पालिका परिषद पन्ना के नवीन वार्डों में पानी के लिए पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाएं। साथ ही पुराने वार्डों में भी पाइपलाइन के छूटे कार्यों का सर्वे करवाएं। जल स्त्रोतों के मरम्मत, साफ-सफाई, नवीन नल कनेक्शन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक मोहल्ले में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाए। नई परियोजना के डीपीआर तैयार करने, आवश्यकता अनुसार पुराने कुआंे और बावड़ी में मोटर स्थापित करने, नये कार्यों का प्रस्ताव प्रस्तुत करने, वार्डों में वसूली कैंप और जनसमस्या निवारण शिविर के आयोजन के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए। मंत्री ने अमृत 2.0 परियोजना के तहत प्रस्तावित कार्यों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि नगर में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था और सौन्दर्यीकरण के लिए भी कार्य करें। पन्ना को सुन्दर व स्वच्छ शहर बनाने के लिए सभी से सहयोग का आग्रह किया गया। इस अवसर पर आगामी 3 से 11 दिसम्बर तक फुटबॉल टूर्नामेंट और 16 से 22 दिसम्बर तक वालीवॉल टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में चर्चा कर बेहतर प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया गया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक