टीकमगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में साइबर क्राइम एवं नशा मुक्ति और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील

  • Nov 15, 2022
  • Sadiq Mirza

news_image

टीकमगढ़ थाना प्रभारी ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उपभोक्ताओं को साइबर क्राइम से बचने की दी जानकारी

साथ ही लोगों से अपील की जीवन को सुरक्षित करने के लिए हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं और नशे से दूर रहें।

बैंक उपभोक्ताओं के साथ ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसको लेकर बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए लगातार सचेत भी किया जा रहा है। टीकमगढ़ के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उपभोक्ताओं के जागरूकता को लेकर आज एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टीकमगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर आप को जागरूक रहने की जरूरत है। अगर आपके मोबाइल पर अननोन नंबर से फोन आए तो पहले उसे सोच समझकर ही रिसीव करें। बैंक किसी भी उपभोक्ता से फोन पर ओटीपी नंबर की जानकारी नहीं मांगता और ना ही आपका खाता नंबर मांगता है आपके एटीएम कार्ड का नंबर भी किसी को नहीं बताएं अगर कोई आपसे कहता है कि मैं बैंक का कर्मचारी बोल रहा हूं और आप मुझे अपना अकाउंट नंबर और ओटीपी नंबर बताएं तो समझ जाएं कि यह फ्रॉड है आपके साथ धोखा हो सकता है। इसी को लेकर आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र में उपभोक्ताओं को जागरूक रहने का संदेश दिया और कहां नशे से दूर रहें एवं वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें


जिला टीकमगढ़ संवाददाता सुनील कुमार अहिरवार 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक