ओडिसा से हो रहे अवैद धान तस्करी बोलेरो पिकअप में 55 कट्टा धान भर कर लाया जा रहा था छतीसगढ़ राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम ने की बड़ी कार्रवाई

  • Nov 16, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


✍️ संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


गरियाबंद जिला  मैनपुर ब्लाक नवीन तहसील कोर्ट ग्राम झरगांव

 के तेतलपारा में ओडिशा सिंगझर से धान भर कर बोलेरो पिक अप में 55 कट्टा धान ले कर छत्तीसगढ़ राज्य में खपाने की तैयारी को सजग ग्रामीणों फेल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर गाड़ी के ड्राइवर से पूछा गया तो बोलेरो पिक अप ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी शिंगझार (ओडिशा), बंटी अग्रवाल का है जिसमे ओडिशा से 55 कट्टा धान भर कर लाना बताया।


इसकी सूचना मैनपुर तहसीलदार को दिया गया मैनपुर से झरगांव की दूरी 60 km होने और देवभाेग की दूरी 20 km होने की वजह से देवभोग तलसीदार को सूचना दे कर धान की जो अवैध तस्करी कर रहे बोलेरो पिकअप को घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के बीच पंच नामा बना कर गाड़ी देवभोग थाने के सुपुर्द किया गया।




मैनपुर तहसीलदार वसीम सिद्धिकी


मुझे फोन के द्वारा ओडिशा से धान भर कर लाने की सूचना मिलते ही देवभोग तहसीदार को इसकी सूचना कर दिया


देवभोग तहसीलदार रमाकांत केवर्थ


मैनपुर तहसीलदार की सूचना पर ओडिशा से धान भर कर ला रहे पिक अप को ग्राम पंचायत झर गांव के तेतेलपारा में अवेध धान की तस्करी कर रहे पिक अप को जप्ती कर मेरे और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर देवभोग पुलिस को सुपुर्द किया गया।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक