बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

  • Nov 18, 2022
  • Sadiq Mirza

news_image

बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन के नेतृत्व में आज किसानों की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय बांदा उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया कि 

( 1)बांदा जिले के अंतर्गत सभी ब्लॉकों में किसान भाइयों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं यूरिया खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। 

(2) बांदा जिले के अंतर्गत आने वाले हर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सर्वे कराकर हमारे गरीब असहाय मजदूर किसान भाइयों को दिया जाए ताकि जमीनी स्तर पर हमारा कोई भी गरीब परेशान परेशान ना हो सके एवं उसको शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर जल्द से जल्द मिल सके। 

(3) जिला बांदा उत्तर प्रदेश में जितने भी ब्लॉक हैं सभी ब्लॉकों में शासन-प्रशासन की जो योजनाएं चल रही हैं उन योजनाओं का लाभ पाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज अनिवार्य हैं एवं कौन सा विभाग कौन सा अधिकारी विशेष रूप से देख रहा है उन सब के नाम मोबाइल नंबर सहित कार्यालय के बाहर जल्द से जल्द बोर्ड लगाए जाए। 

(4) हमारे सभी किसान भाइयों को बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए। 

(5) बांदा जिले की सभी मंडी परिसर में व्यापारियों द्वारा किसानों से धान व अन्य जींस की जो खरीदारी की जाती है उसका तुरंत ही भुगतान कराया जाए एवं किसानों से एक कुंटल पर खर्च के नाम पर जो 3 किलो की मांग की जाती है इस पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए। 

(6) अन्ना प्रथा पर रोक लगाई जाए एवं जो आवारा पशु घूम रहे हैं सड़कों पर उनको जल्द से जल्द गौशालाओं में भेजा जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि जल्द से जल्द किसानो की समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई रोड चक्का जाम, आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय विशेष सचिव सुरेश चंद्र पटेल, प्रदेश महामंत्री दयाराम निषाद, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश सिंह पटेल, जिला प्रभारी वरदानी प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद प्रजापति, शिव बाबू गोस्वामी, रामजस साहू, समाजसेवी अरुण सिंह पटेल, समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल, आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित रहे।


जिला टीकमगढ़ संवाददाता सुनील कुमार अहिरवार 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक