टीकमगढ़ आनंदम टीम के द्वारा आदिवासी बस्ती एवं जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदाय की

  • Nov 18, 2022
  • Sadiq Mirza

news_image

प्रमुख सचिव आनंद विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग भोपाल द्वारा हर घर दिवाली अभियान अंतर्गत आदिवासी बस्ती, चिकित्सालय सहित अन्य जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदाय हेतु सहमति प्रदान की गई थी। उक्त निर्णय के पालन में जिला प्रशासन टीकमगढ़ एवं आनंद विभाग जिला टीकमगढ़ की टीम द्वारा मदद की भावना से प्रेरित होकर, जरूरत मन्द लोगों की मदद की गई।

आनंद विभाग के जिला समन्वयक श्री नितिन कुमार बबेले द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में आदिवासी बस्ती अनगड़ा जिला टीकमगढ़ में आनंदम टीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों को मिठाइयां, कंबल एवं फल वितरित किए गये, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही दूसरे चरण में कार्यक्रम के समापन के दौरान शासकीय जिला अस्पताल के आईसीयू एवं अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों को आवश्यक भोज्य सामग्री की किट वितरित की गई। उन्होंने बताया कि सामग्री में मुख्य रूप से दूध के पैकेट, फल, बिस्किट, ब्रेड के पैकेट आदि बांटे गए, जिसके लिए धन राशि की व्यवस्था सभी आनंदक साथियों के द्वारा, कंट्रीब्यूशन के माध्यम से की गई थी। आनंदम की टीम द्वारा मरीजों से भेंट कर, उनके शीघ्र होने के लिए प्रार्थना भी की गई। राज्य आनंद संस्थान समूचे प्रदेश में खुशियां बांटने का काम कर रहा है, राज आनंद संस्थान की इस सकारात्मक पहल की समूचे प्रदेश में सराहना की जा रही है। जिससे हम हमारे आसपास के लोगों को भी प्रेरणा दे सकते हैं।

सामग्री वितरण के दौरान जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान जिला टीकमगढ़ नितिन कुमार बबेले, मास्टर ट्रेनर आनंदम सहयोगी श्री रविंद्र कुमार यादव, आनंदम सहयोगी श्री आसाराम कुशवाहा, राज्यपाल पुरस्कार पुरस्कृत शिक्षक श्री आशीष मिश्रा, आनंदक श्रीमती वैदेही त्रिपाठी, आनंदम सहयोगी श्री विवेक जक्कल, आनंदम सहयोगी श्री श्याम बिहारी प्रजापति, आनंदम सहयोगी श्री हरि शरण समारी, आनंदम सहयोगी श्री कमलेश राय, आनंदक श्रीमती शबनम जहां मंसूरी, श्री स्वप्निल त्रिपाठी, श्रीमती रितु शर्मा आनंदक, कैलाश मिश्रा आनंदक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे


जिला टीकमगढ़ संवाददाता सुनील कुमार अहिरवार 

COMMENTS