कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कप 2022 के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 10 एवं 11 दिसम्बर को

  • Nov 18, 2022
  • Sadiq Mirza

news_image

टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री कप 2022 के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एएसपी सीताराम ससत्या, जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति खरे, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र तन्मय आचार्य, मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग केएल जैन, पीटीआई, खेल प्रशिक्षक, कॉर्डिनेटर, जिला खेल संघ के पदाधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिले में मुख्यमंत्री कप 2022 के आयोजन के संबंध में सभी व्यवस्थायें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतियोगिताओं में आने वाले खिलाड़ियों के रूकने, खाने सहित सभी व्यवस्थायें अच्छे से हों, यह सुनिश्चित किया जाये तथा खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी आयोजन स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा एम्बूलेंस की व्यवस्था रहे, इस हेतु स्वास्थ्य विभाग को पूर्व से सूचित करें तथा आयोजन के संबंध में शिक्षा विभाग को खिलाड़ियों के पंजीयन एवं खेल मैदान और व्यवस्थाओं संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री कप 2022 के तहत ब्लॉक तथा जिला स्तर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, व्हालीबॉल तथा फुटबॉल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत ब्लॉक लेवल पर टीकमगढ़ ब्लॉक में 27 एवं 28 नवम्बर, जतारा में 25 एवं 26 नवम्बर, पलेरा में 28 एवं 29 नवम्बर, बल्देवगढ़ में 22 एवं 23 नवम्बर, पृथ्वीपुर में 23 एवं 24 नवम्बर तथा निवाड़ी में 24 एवं 25 नवम्बर को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।


इसके साथ ही 10 एवं 11 दिसम्बर को टीकमगढ़ में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा। बैठक में मुख्यमंत्री कप 2022 के आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार, ब्लॉक एवं जिला स्तर की तिथियां, खेल मैदान, आयोजित खेल, खिलाड़ियों के पंजीयन, प्रतिभागियों की सहभागिता, निर्णायकों की व्यवस्था, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को सम्मिलित कराने, चिकित्सा व्यवस्था तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।


जिला टीकमगढ़ संवाददाता सुनील कुमार अहिरवार 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक