एसडीएम तथा तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ ग्राम कुड़ीला में 2 एकड़ शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

  • Nov 18, 2022
  • Sadiq Mirza

news_image

जिले के खरगापुर तहसील के कुड़ीला गांव में प्रशासन की टीम द्वारा आज शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, तहसीलदार खरगापुर डॉ. एके गुप्ता की उपस्थिति में राजस्व टीम तथा पुलिस बल ने जेसीबी मशीन से करीब 2 एकड़ क्षेत्र में बनाए गये कच्चे-पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया। अतिक्रमण मुक्त करायी गई जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है।

बल्देवगढ़ एसडीएम श्री सौरभ मिश्रा ने बताया कि कुड़ीला में खसरा नंबर 3123 के 781 आरे के लगभग 80000 स्क्वायर फीट जमीन पर अतिक्रमण था। लोगों ने अवैध तरीके से कच्चे पक्के मकान बना रखे थे और खेती कर रहे थे। इस मामले में खरगापुर तहसीलदार ने अवैध कब्जे हटाए जाने के संबंध में नोटिस जारी किए थे।

अतिक्रमणकारियों को 3 बार नोटिस जारी किये गये। लोगों द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया। बुधवार को एक बार फिर 24 घंटे के अंदर कब्जा हटाए जाने के संबंध में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जब सहयोग नहीं मिला। इस हेतु आज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया गया है। प्रशासन ने जेसीबी की मदद से मकानों को गिरा दिया और दोबारा कब्जा नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि लोगों ने अवैध तरीके से मुख्य सड़क के दोनों ओर करीब 2 एकड़ क्षेत्रफल में अवैध कब्जा कर रखा था। उक्त जमीन की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि कब्जा हटाने के बाद अब इस जमीन पर हाट बाजार का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा उप तहसील भवन भी प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जा हटाकर पीआईयू विभाग के एसडीओ और इंजीनियर को जमीन सौंपी गई है।


जिला टीकमगढ़ संवाददाता सुनील कुमार अहिरवार 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक