समाजवादी पार्टी ही दे सकती है असली विकल्प : नीरज यादव

  • Nov 19, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image


समाजवादी ही असली संघर्ष करना जानते हैं

भिण्ड । समाजवादी पार्टी का जिला सम्मेलन जिलाध्यक्ष नीरज यादव की अध्यक्षता में व्यापार मंडल में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन सक्सेना, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रमुख महासचिव डॉ मनोज यादव विशेष अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक डॉ सुनीलम प्रदेश सचिव रणवीर यादव, प्रदेश सचिव बीके बौहरे, जिला पंचायत सदस्य इटावा दौलतराम बघेल, जिला अध्यक्ष ग्वालियर इंदर सिंह गुर्जर, महानगर अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष इटावा नफीसुल हसन अंसारी, राघवेंद्र मौखरी शत्रुघ्न यादव ग्वालियर शामिल हुए।

 सम्मेलन में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी देने, हर परिवार के एक बेरोजगार  व्यक्ति को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता देने, महंगाई पर रोक लगाने, जाति जनगणना कराने, ओल्ड एज पेंशन लागू करने, किसानों को 5000 रूपये प्रति माह पेंशन देने, भूमिहीनों को 5 एकड़ भूमि प्रदान करने, बेघर लोगों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराने आदि मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव नवीन सक्सेना ने कहा कि  कहा कि सच्चे समाजवादी वही है जो अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, भेदभाव का विरोध करते हैं। रोटी, कपड़ा, मकान, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि बुनियादी हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है । डॉ सुनीलम ने कहा कि समाजवादी पार्टी  लोकतंत्र, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता स्थापित करने वाली और समाज में बंधुता और सद्भावना को बढ़ाने वाली पार्टी है।

 उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा तीन बार मुख्यमंत्री रहते तथा अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए कार्यों को समाज के बीच ले जाने का आह्वान  कार्यकर्ताओं से किया।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव मनोज यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही कांग्रेस और भाजपा का विकल्प दे सकती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी  प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी द्वारा सभी जिलों में जिला सम्मेलन आयोजित करने के बाद संभागीय और प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश में समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसका युवा नेतृत्व है तथा युवा शक्ति ही परिवर्तन कर सकती है।

सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुये सपा जिलाध्यक्ष नीरज यादव  कहा कि समाजवादी ही संघर्ष करना जानते हैं। सत्ता में रहे या न रहे समाज के वंचित वर्गों की आवाज उठाते हैं।

 उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया ने पिछड़ा पावै सौ में साठ की बात कही थी, वहीं मंडल कमीशन की सिफारिशों के तौर पर सामने आई है। उन्होंने कहा कि समाज को तभी न्याय मिल सकता है जब जाति जनगणना कराई जाएगी।

 सम्मेलन का संचालन जिला महासचिव अशोक डंडोतिया ने किया।

 सम्मेलन को दीपक यादव,जिला उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, कृपाल सिंह, विजय सिंह बघेल ,लछु बाथम, मोनू सिंह राठौर, सूरज बघेल, डॉ लज्जाराम यादव,शिवसिंह कचनाव, देवराज यादव नावली, वृन्दावन आदि ने संबोधित समाजवादी पार्टी में आज निक्की ठाकुर सरूपुरा व गौरव यादव अटेर के साथ 50 से अधिक लोग समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिला सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक