पीसीसी जयपुर कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई

  • Nov 19, 2022
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

news_image

*पीसीसी कार्यालय जयपुर मैं इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई*




रायसिंहनगर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव गोगा देवी नायक ने आज PCC मे पहुँच कर देश की एकता

और अखंडता बरकरार रखने में इंदिरा गांधी

जी का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने

इस महान उद्देश्य के लिए अपने प्राणों का

उत्सर्ग कर दिया। उनके कार्यकाल में भारत

की सेना ने ऐतिहासिक शौर्य और पराक्रम

का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को

पराजित किया और बांग्लादेश का निर्माण

हुआ। इंदिरा जी ने देश को हरित क्रांति के

माध्यम से आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर

किया। इंदिरा जी का पूरा जीवन भारत को

आत्मनिर्भर बनाने और विश्व के अग्रणी देशों

की पंक्ति में खड़ा करने में समर्पित रहा।

जनसेवा के प्रति उनके समर्पण ने ही हमें

राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा

गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा

गांधी मातृत्व पोषण योजना जैसी

जन-कल्याण की योजनाएं चलाने के लिए

प्रेरित किया। उनकी जयंती पर विनम्र

श्रद्धांजलि ।कांग्रेस एकता को समर्पित |इस मौके पर अनेक गणमान्य राजस्थान सरकार के मंत्री व विधायक मौजूद रहे।

COMMENTS