राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर छत्रसाल महाविद्यालय में जिला स्तरीय आयोजन संपन्न

  • Nov 20, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर छत्रसाल महाविद्यालय में जिला स्तरीय आयोजन संपन्न


पुष्पांजलि टूड़े से जिला ब्यूरोचीफ हरिचरण प्रजापति 

पन्ना, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जिला स्तरीय आयोजन प्राचार्य डॉ एच. एस. शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अभिनव आयोजन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ उमा त्रिपाठी एवं आयोजन संयोजक डॉ विनय श्रीवास्तव थे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित प्रश्न मंच प्रतियोगिता के जिला स्तरीय आयोजन में प्रथम स्थान छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम को प्राप्त हुआ। इस टीम में कुमारी मधु कुशवाहा, कुमारी जागृति सक्सेना एवं राजेश सिंह राजपूत ने भाग लिया। द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय देवेंद्र नगर की टीम को प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की गुणवत्ता पर आधारित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता ने छत्रसाल महाविद्यालय के श्री हरिओम सक्सेना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय पवई  को प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय की छात्रा कुमारी प्रभा अहिरवार को प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी दिव्या पांडे छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रथम स्थान पर रही।

 प्रश्न मंच, निबंध भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का निर्णय, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉक्टर ऋषभदेव साकेत, डॉक्टर राममोहन तिवारी,श्रीमती समीक्षा सिसोदिया एवं श्री रजनीश चौरसिया ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच. एस. शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ पी.पी. मिश्रा ने संक्षिप्त वीडियो रिकॉर्डिंग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार प्रकट किए। श्री हरिओम सक्सेना, कुमारी जागृति सक्सेना, कुमारी प्रभा अहिरवार ने भी विद्यार्थियों की तरफ से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वीडियो रिकॉर्डिंग में भाग लिया और अपनी बात रखी। इस संक्षिप्त वीडियो फिल्म का संयोजन एवं संपादन डॉ विनय श्रीवास्तव ने किया। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय आयोजन भोपाल में दिनांक 26 नवंबर को किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं दिनांक 22 नवंबर को संभाग स्तर पर विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के दल का नेतृत्व डॉ. विनय श्रीवास्तव करेंगे।
news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS