ग्राम पंचायत ढोढरा में जॉच टीम पहुंच कर सरपंच,सचिव की खोली पोल पोल

  • Nov 20, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



✍️संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


गरियाबंद जिला अंतर्गत विकास खण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत ढोढरा में दिनांक 19/11/2022 को जांच दल द्वारा कुबेर सिन्हा के शिकायत आवेदन के आधार पर जॉच अधिकारी श्री डी पी साहू जी सहायक विकास विस्तार अधिकारी, श्री अशोक शर्मा करारोपण, श्री अजीत ध्रुव तकनीकी सहायक, के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा एवम जॉच किया ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित सरपंच श्री मति शांतिलता नेताम, सोपसिंह नेताम, सचिव श्री भुनेश्वर वर्मा, पूर्व सचिव गौरी शंकर यादव, पूर्व सचिव शंकर नागेश, द्रुप सिंह सोनवानी अनुपस्थित रहे,टंकेश्वर नागेश उपसरपंच पति, छगन नागेश पंच, उधव मांझी पंच, पंच पतिगण पुनीत सिन्हा,देवांगन, पूर्व सरपंच पति कमल सिंह नेताम एवम ग्रामीण ओंकार सिन्हा, पूर्णचंद्र नागेश, डोमार प्रधान, जगत सिन्हा, खेमराज नागेश, एवम अन्य ग्रामीणों के समक्ष आवेदन पत्र को पड़कर विभिन्न निर्माण कार्यों में किए गए व्यय पर बिंदु बार जॉच किया गया, जिसमें चौदहवे वित्त की राशि से ग्राम के कोटवार को नगदी 50000रू भुगतान किया गया है ,और विभिन्न मद से कई बार राशी आहरण हुआ जिसका विवरण इस प्रकार है,1,50, 000रू एक लाख पचास हजार रुपए नाली निर्माण कार्य हेतु आहरण किया गया है परंतु आज तक नाली निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, 89400रू नवासी हजार रुपए कूडादान के लगाने के नाम से राशि आहरण आज तक कूडादान नही लगा,20, 000रू बीस हजार,नेम प्लेट की राशि आहरण पंचायत में नेम प्लेट लगा हुआ है,55, 000रू पचपन हजार रूपए राशि आहरण नल जल संसाधन कार्य के नाम पर परन्तु कार्य कराया ही नहीं,2, 78,000रू दो लाख अठतर हजार रुपए राशि आहरण एल ई डी लाइट के नाम पर जिसमें दो लाख रुपए का एल ई डी लाइट एवम खंभा लगा है, और अठतर हजार रूपए गबन,1,64, 000रू एक एक लाख चौसठ हजार रुपए आहरण परंतु केश बुक में उल्लेख नहीं है बिल भाऊचर भी नही है उक्त राशी से क्या कार्यकराया गया है आज तक किसी को भी पता नहीं है ,15, 000रू पंद्रह हजार रूपए आहरण स्कूल स्टेशनरी के नाम पर भुगतान किसे किया रोकड़ में उल्लेख नहीं है,69, 000रू उन्हतर हजार रूपए आहरण सामग्री क्रय की भुगतान राशि जिसका भौचर नही है, रोकड में पेंशन राशि लिखा है,1,24, 000रू एक लाख चोबीस हजार रूपए आहरण पुलिया निर्माण कार्य हेतु छगन नागेश पंच को भुगतान,84, 000रू चौरासी हजार रूपए आहरण बोर खनन हेतु भौचर अप्राप्त,60, 000रू साठ हजार रूपए आहरण बिना पंचायत प्रस्ताव के सिद्धि विनायक ट्रेडर्स गोहरापदर को भुगतान,1,50,000 रू एक लाख पचास हजार रूपए और 1,00000 रू एक लाख रुपए कुल 2,50, 000रू दो लाख पचास हजार रूपए आहरण बिना एस्टीमेट से कार्य कराया गया है जिसमें आज मेजरमेंट लिया गया है,65, 000रू पैंसठ हजार रूपये राशि आहरण शक्ति ट्रेडर्स देवभौग के नाम से कार्य कराया ही नहीं है,82, 480रू बियासी हजार चार सौ अस्सी रूपये आहरण ओम इलेक्ट्री के नाम से कार्य कराया ही नहीं है , 48000रू अड़तालिस हजार रूपए बिना पंचायत प्रस्ताव के राशि आहरण, उपरोक्त राशियों का विभिन्न निर्माण कार्य के नाम पर विभिन्न मद से राशि आहरण कर गबन किया गया है जो एक गंभीर विषय है शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से ग्राम पंचायत में विकास कार्य एवम मूलभूत सुविधाओं के लिए राशी प्रदान किया जाता है परंतु ग्राम पंचायत ढोढरा में सरकारी राशी का खुलेआम बंदर बांट किया गया है जिससे ग्रामिणो को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है और विकास कार्य ठप्प पड़ा है जॉच के दरम्यान सरपंच, सचिव, लोगों को निर्माण कार्य दिखाना चलो कार्य स्थल चलते है कहा और कार्य स्थल जाने लगे तब सरपंच श्री मति शांतिलता नेताम ,सचिव गौरी शंकर यादव, ने स्वीकार भी किया है कि हम लोगों ने राशि आहरण किया है परन्तु कार्य नही किया है कार्य स्थल में कुछ भी नहीं है कहा तब ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए जॉच दल ने ग्रामीणों को समझाया कि आप सभी निश्चिंत रहें कार्यवाही होगी अभी जॉच प्रक्रिया शुरू है कहा तब ग्रामीणों ने कहा कि आप पंचायत के प्रतिनिधि लोग शासकीय राशि का बंदरबांट कर ग्राम वासियों को गुमराह में रखकर विकास कार्य के नाम पर फर्जी तरीके से आहरण कर विकास कार्य को ठप्प कर दिया है ग्रामीणों ने कहा कि यहां पेंशन राशि भी हित ग्राहियों पिछले छः माह से सही नही मिल रहा है और तो और यहां के ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कार्य की राशी भी कई हित ग्राहियों को अभी तक भुगतान नही मिला जिसकी जानकारी जांच दल के समक्ष बताया जिससे सरपंच, सचिवों के कृत्य से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है कई ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच, सचिवों को कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण लामबंद होने की बात भी कही जॉच अधिकारी के द्वारा प्रतिवेदन आने तक ग्रामीण इंतजार करेंगे उसके पश्चात उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है समाचार लिखे जाने तक इतनी जानकारी मिली अब देखना यह है कि ढोढरा पहुंची जॉच दल द्वारा कागजों पर विकास की खोखली तरक्की करने वाले लोगों पर प्रशासन कब और क्या कार्यवही करती है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक