वीरांगना झलकारी बाई की 192 जयंती मनाई गई धूमधाम के साथ

  • Nov 23, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद में महारानी लक्ष्मीबाई का स्वतंत्रता संग्राम मैं साथ देने वाली वीरांगना झलकारी बाई की 192वीं जयंती धूमधाम के साथ माहौर (कोली) समाज द्वारा मनाई गई जिसमें माहौर (कोली) समाज के पदाधिकारियों द्वारा ऐंचाया रोड माहौर धर्मशाला से बैंड बाजों एवं बग्गी घोड़ों के साथ रैली निकाली गई जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई वीरांगना झलकारी बाई एवं उनकी संग सहेलियों की झांकी भी साथ में चली जहां रैली ऐंचाया रोड से शुरू होकर मो रोड़, गोलंबर तिराहा, गंज बाजार ,पुराना बस स्टैंड, सदर बाजार होते हुए नया बस स्टैंड अंबेडकर पार्क पहुंची जहां रैली को सभा के रूप में परिवर्तित किया गया यहां सभा के दौरान बोलते हुए सभी वक्ताओं ने झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला और स्वतंत्रता में उनके योगदान के बारे में सभी लोगों को अवगत कराया इस मौके पर लगभग 2000 से अधिक लोग रैली में मौजूद रहे जिसमें महिलाओं बच्चों के साथ सभी लोग शामिल हुए

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक