भिड़ मुरैना पुलिस ने जिले में कनेक्शन बारंटी व भंग बारंती व अबैध धन्धे पर अकुश लगाने के लिए नाकाबंन्दी चैकिग पोस्ट पर की चर्चा..

  • Nov 25, 2022
  • Keshav Prasad Sharma

news_image



केशब पंडित जी अम्बाह...✍️


अम्बाह... दूसरे गिलो से आने वाले बदमाशों को रोकने और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों ने अंबाह मेहगौव डिबीजन पुलिस अधिकारियों के साथ सीमाओं पर काम किया। करीब दो घंटे की बैठक में अवैध रेत के परिवहन तक रोकने से लेकर विकराल पदार्थ तस्कर, अवैध हथियार और लंबे समय से भगदड़ करने वालों को पकड़ने पर अधिकारियों का ध्यान रहता है। अवैध रेत का परिवहन रोकने के लिए भिंड, बुधारा पुल पर मुरैना के नगरा उसैथ, सीमाओं पर पुलिस के संयुक्त चेक पोस्ट बनाए जाने का निर्णय लिया गया। 40 ऐसे तस्करों की सूची प्रस्तावित की गई, जो प्रस्ताव चल रहे हैं। इनके लिए स्पेशल टीम बनाई जाएगी। बैठक में मेहगौव ओपी राजेश कुमार सिह राठौर व अम्बाह एसडीओपी प्रोपाल सिह मेहरा अम्बाह पोरसा महुआ नगरा थाना चार्जेस रहे...

COMMENTS