मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने शनिदेव पर ली क्राइम, अपराध रोकने के दिए गए निर्देश...*

  • Nov 26, 2022
  • Keshav Prasad Sharma

news_image


*केशब पंडित जी अम्बाह...✍️*


*मुरैना...* पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने आज दिनॉक 26 दिन शनिवार के दिन शनि देव मंदिर पूजा याचना कर शनिरा पर मुरैना में सतर्कता सुरक्षित व्याबस्था की कामना करते हुए क्रीमिया में दिए गए अधिकारों पर काम की प्रगति संबद्ध पुलिस कार्यालय में जिले के सभी डिबीजन पुलिस अधिकारी एवं थाना व चौकी द्रोणियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने फिक्स्ड क्लेम एवं समीक्षा करते हुए तत्काल समाधान करने व दस्तावेज माह तक सभी निर्भरता कम करने के उद्देश्य से सभी सुपर विजन अधिकारी एवं थाना व चौकी आरोपियों से सभी एक सुलझ व आवेदन मामलों पर ध्यान देने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया निर्देशित किया।


गलती के दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी द्वारा महिला संबद्ध अधिकारी द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देश तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पर किसी भी प्रकार की संबंधित नहीं रखते के निर्देश दिए गए। साथ ही मिस मिस नाबालिकों की पहचान व दस्तयाब कर प्राप्त करने के आधार पर वैधानिक गतिविधियां निर्देशित की गईं।

उन्होंने सभी डिबीजन अधिकारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध और पकड़े गए गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित अधिकारों और उसके कार्य प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा करके पुलिस टीम को दूसरे प्रांत को बनाए रखने का निर्देश दिया। जमीन से जुड़े सवालों में दोनों पक्षों पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने को कहा।


श्री बागरी ने कहा, मेरे द्वारा सभी थाना/चौकी में आकस्मिक चेतावनी दी जाएगी और थाने में ही विवेचना अधिकारियों की फाइल लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की जावेगी। माफिया की गतिविधियों पर सक्रिय विशिष्ट संचालन और सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, धान और शराब के परिवहन में पूर्ण प्रतिबंध लगाने के दिए गए निर्देश।

थानावार जालसाज़ अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, मार्ग, गुम इंसान, चिटफंड प्राधिकरण के विरुद्ध पंजीकृत अपराध की समीक्षा के बाद विश्लेषण मामले का समाधान करने का दावा किया गया है। साथ ही सभी प्रभार को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें सूचना तंत्र मजबूत संपत्ति संबंधित अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के कार्यवाही अधिनियम तथा रात्रि गैस एवं पेट्रोलिंग को विवरण करने हिदायत दी।


थाना क्षेत्र के बदमाशों पर लगातार आरोप लगाते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने और गैर-सामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व विहित पदार्थों की बिक्री, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर अपनी गतिविधियों पर लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। व्हीवीआईपी,वीआईपी मूवमेंट के पहले थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया था।


पुलिस अधीक्षक महोदय ने दावा करने के दौरान कोर्ट द्वारा जारी समास-वारंटो की तामीली एवं कोर्टीन कार्यों को पूर्ण जवाब देही के साथ समयावधि में निराकृत के निर्देश दिए। थानों में जालसाजी की अपेक्षित समाधान करने के लिए उन क्षेत्रों के सामाजिक जिल्दों, दाखिलों एवं नागरिकों से संपर्क करने की संभावना की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर जीपीएस और दृश्यमान पुलिसिंग दिशा-निर्देश देने के लिए आवश्यक निर्देशित समुदाय पुलिसिंग अभियान के तहत जनता से संपर्क कर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड और यातायात सूचनाओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर चलाने एक निर्देश दिया।

थाना आरोपितों को अपने अधिनस्थों पर नियंत्रण रखना एवं आगंतुकों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करना एवं महिलाओं व बुजुर्गो से संबंधित मामलों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

उक्त क्राईम कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिह नरबरिया, व सभी डिबीजनो के उप पुलिस अधीक्षक व जिलो सभी थाना प्रभार एवं सायबर प्रभार, एवं पुलिस कार्यालय के अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक