कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक संपन्न

  • Nov 26, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर  प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पराग जैन, एसडीएम भिण्ड अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम लहार  आरए प्रजापति, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन भिण्ड  अजय द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 18 से 19 वर्ष के कम से कम 20-25 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाने एवं प्रतिदिन गम्भीरता से समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि कई मतदान केन्द्रों पर नये मतदाता जोड़े जाने की संख्या 0 (शून्य) है। ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर, बीएलओ को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक मतदान केन्द्रवार जेण्डर रेशो निकालकर समीक्षा करें, जिन मतदान केन्द्रों पर जेण्डर रेशो 850 से कम है उनको चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने नाम जोड़ने एवं निरसन की सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराकर पावती प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी ईआरओ/एईआरओ को ईआरओ नेट पर प्राप्त होने वाले फार्मों का निराकरण आयोग के निर्देशानुसार प्रतिदिन कराने हेतु निर्देशित किया एवं यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी फार्म अनप्रोसेस, ई-रोल अपडेट व 7 दिवस से अधिक लंबित न हों।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक