26/11 हमले की बरसी पर शहीदों और पीड़ितों को नमन

  • Nov 26, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

हमारा राष्ट्र उन सुरक्षाकर्मियों को सलाम करता है , जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया - अतुल रमेश पाठक

भिण्ड । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की बरसी पर घटना में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। 14 वर्ष पूर्व आज ही के द‍िन हुए इस हमले को भारत के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला कहा जाता है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि देश ने कायराना मुंबई 26/11 आतंकी हमले में अपने निर्दोष नागरिकों को खोया था। वहीं, सबकी रक्षा करते हुए हमारे वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। सभी को विनम्र श्रद्धांजलि! अपनों के खोने की असह्य पीड़ा को प्रतिपल जी रहे सभी परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और आज से 14 साल पहले 26/11 की तारीख को उस दिल दहलाने वाले दिन को कभी भी नहीं भूलना है, ताकि भारत फिर कभी कमज़ोर न पड़ सके, उन नेताओं को भी माफ़ नहीं करना है जो पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहें थे और उन शाहिदों को कभी नहीं भूलना है जिनके कारण आज हम सशक्त है।

COMMENTS