भाजपा की विचारधारा से ही अंतोदय योजनाओं का हो रहा है विस्तार : कामना सिंह

  • Nov 27, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र लहार का ग्रामीण निकाय का प्रशिक्षण संपन्न हुआ 


मिशन 2023 का विधानसभा चुनाव खड़ा है मोड पर कार्यकर्ता लहार में भाजपा का विधायक बनाने के लिए सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें : जयप्रकाश राजौरिया




लहार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक  बूथ पर संगठन को बनाएं मजबूत चुनाव के लिए रहे तैयार : रसाल सिंह


भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र लहार का ग्रामीण निकाय सरपंच जनपद सदस्यों का प्रशिक्षण अग्रसेन मैरिज गार्डन प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया । श्रीमती कामना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष भिण्ड, रसाल सिंह पूर्व विधायक उपेन्द्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष, रामजी खरे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, हरिशंकर फौज़ी जिला पंचायत सदस्य मनोज शास्त्री जिला कोषाध्यक्ष एवं जनभागीदारी समितिअध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय लहार योगेन्द्र सिंह पप्पू वरिष्ट नेता भाजपा ने किया प्रशिक्षण कर्ता, पहला सत्र के रामजी खरे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अध्यक्षता श्रीमती कामना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष ने की ।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जिला संगठन प्रभारी प्रकाश राजौरिया ने कहा कि मिशन 2023 का विधानसभा चुनाव मोड़ पर खड़ा है । हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विधायक के रुप में अपने कार्यकर्ता को चुनकर विधानसभा में पहुंचाएं ताकि लहर का विकास आगे बढ़ सके । उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य की जिम्मेदारी हम सब कार्यकर्ताओं की है यह तब होगा जब हम अपने परिश्रम और विश्वास के साथ जनता के बीच पहुंचेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा कि जन प्रतिनिधि ग्राम पंचायतों के विकास को गति प्रदान करते हुए सत्ता और संगठन की ताकत को मजबूत बनाएं । हम सब मिलकर लहार से भारतीय जनता पार्टी का विधायक बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे और पूर्ण विश्वास के साथ कांग्रेस को ध्वस्त करते हुए भाजपा का परचम फहराएंगे ।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में ही विकास संभव है हर गरीब मजदूर किसानों की उन्होंने चिंता की है भाजपा सरकारों में ही अंतोदय कमीशन हर गरीब मजदूर किसानों को विकास की गति से जोड़ रहा है ।

दूसरा सत्र के वक्ता जयप्रकाश राजौरिया जिला प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अध्यक्षता हरि शंकर फौजी जिला पंचायत सदस्य ने की, तीसरा सत्र के वक्ता वैभव चतुर्वेदी सोशल मीडिया, अध्यक्षता मोहन बाबू शर्मा जनपद सदस्य ने की चौथा सत्र एवं समापन के वक्ता डॉ दीपक सिंह  भदौरिया पूर्व जिला प्रभारी एवं ग्रामीण निकाय संभागीय प्रशिक्षण प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अध्यक्षता सरदार सिंह सरपंच ने की, प्रशिक्षण का संचालन जबर सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष लहार ने किया । प्रशिक्षण में वक्ताओं ने भाजपा का इतिहास एवं विकास, भाजपा सरकार की जनकल्याण योजनाएं, सोशल मीडिया का उपयोग एंव प्रयोग, भाजपा द्वारा ग्रामीण निकायों में सरकार की की गई उपलब्धियों के बारे में बताया गया । प्रशिक्षण में रामकुमार महते पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, अनूप त्यागी मंडल अध्यक्ष असवार, देवेंद्र उपाध्याय मंडल अध्यक्ष दवोह, नीलम शर्मा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा लहार, अतीश कुमार गुप्ता मंडल कोषाध्यक्ष लहार, राजीव बंसल मंडल उपाध्यक्ष लहार सुषमा पत्नी योगेंद्र सिंह जनपद सदस्य रहावली उवारी, मान बाबू शर्मा जनपद सदस्य शिकरी जागीर, सागर पांडे , जनपद सदस्य मसेरन शीला देवी पत्नी प्रदीप कुमार जनपद सदस्य खुर्द पूनम पत्नी सुरेन्द्र शर्मा जनपद सदस्य रेमजा रविंद्र उपाध्याय सरपंच शिकरी जागीर सुषमा देवी पत्नी भगवान सिंह कुशवाह सरपंच बरथरा कैलाशी कौरव पत्नी जनक सिंह कौरव सरपंच गेंथरी, सरदार सिंह सरपंच ढूंढा, श्रीमती उमा देवी कौरव पत्नी राजकुमार कौरव, सरपंच बड़ागांव नंबर 2, अर्चना पत्नी अनूप परिहार सरपंच रहावली बेहड गीता देवी पत्नी शिशुपाल सिंह सरपंच रहावली उवारी ज्योति पत्नी भूपेंद्र सिंह सरपंच चिरुली आदि विधानसभा क्षेत्र लहार के जनपद सदस्य एवं सरपंच उपस्थित रहे प्रशिक्षण का आभार अतीश कुमार गुप्ता मंडल कोषाध्यक्ष ने किया ।



COMMENTS