कांग्रेस ने सीवर ओवरफ्लो और गंदे पानी से ग्रसित अनुसूचित जाति वार्ड 10 में लगाई गांधी चौपाल

  • Nov 27, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी और गांधी चौपाल कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता के निर्देशानुसार भिंड नगर पालिका के वार्ड 10 में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया भिंड विधानसभा में 100 के करीब गांधी चौपाल लगाने का लक्ष्य रखा गया है गांधी चौपाल के शुभारंभ में तथागत भगवान बुद्ध राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी संविधान निर्मात्री सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नं 10 के पार्षद रामहेत शाक्य के द्वारा किया गया वार्ड में सीवर लाइन ओवरफ्लो और नलों में आता है गंदा पानी जैसी प्रमुख समस्याएं हैं।

कार्यक्रम में बोलते हुए शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा ने कहा कि आज देश में पत्रकार अपने आप को डरा हुआ महसूस कर रहा है  आपको सच्चाई भी नहीं बता सकता है कि देश में क्या चल रहा है क्योंकि बड़े-बड़े इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के समूह पर उद्योगपतियों का कब्जा है और यह उद्योगपति अपने फायदे के लिए सरकार विरोधी खबरें नहीं छापने देते हैं अगर कोई पत्रकार आम जनता तक सही खबर पहुंचाने की कोशिश करता है तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है देश का दुर्भाग्य है न्यायपालिका भी इस समय भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार से अछूती नहीं है न्यायपालिका में नियुक्तियों के समय सरकार द्वारा नियमों की अनदेखी की जा रही है बीजेपी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई गई इससे आमजन को कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि आज भी कश्मीरी पंडित बड़ी तादाद में मारे जा रहे हैं उनकी सुरक्षा करने में सरकार फेल हो गई है भाजपा सरकार के ज्यादातर मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है,

कार्यक्रम में बोलते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा भाजपा के 15 वर्ष के शासन में भिंड शहर नरक बन गया है जगह जगह सीवर लाइन के नाम पर सड़कें खुदी पड़ी है सीवर लाइन सही ढंग से शुरू ही नहीं हो पाई और जगह-जगह सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल रहा है सीवर लाइन से खुदी पड़ी सड़कों आज तक ठीक नहीं किया गया साथ ही पानी की लाइन भी डालना शुरू कर दी गई इससे आमजन का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है भिंड नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है राशन कार्ड वृद्धावस्था पेंशन मजदूरी कार्ड पर वसूली की जा रही है हाल ही में जारी की गई आवास की सूची में नगर पालिका के कर्मचारियों तक के नाम है इससे स्पष्ट होता है आवास बांटने में भी नगरपालिका में भारी भ्रष्टाचार हुआ है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ राधेश्याम शर्मा ,संतोष त्रिपाठी, रेखा भदौरिया, सौम्या शर्मा ,पान सिंह, सुमन बाबूजी, रामजी लाल शाक्य, दुष्यंत सिंघई, राहुल कुशवाह प्रदीप भदौरिया, शिवचरण वीथरिया, सुदामा लाल शाक्य, उमेश कुमार राकेश शाक्य, पूरनलाल, राजू शाक्य रघुवीर शाक्य, रोशन लाल शाक्य ,गजेंद्र कुमार   दिलीप शाक्य ,बलवीर शाक्य, हरीश शाक्य प्रमोद कुमार गया रामशाक्य आदि लोग उपस्थित थे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक