भाजयुमो के संगठनात्मक कार्यक्रमों को पंचायत स्तर पर युवा कार्यकर्ता पहुंचाने में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएं : प्रियांशु राणे

  • Nov 27, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज

भाजयुमो के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न

भिण्ड । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं संभागीय प्रभारी प्रियांशु राणे ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा की रीड की हड्डी है संगठनात्मक कार्यक्रमों से मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव के मोड़ पर युवाओं की ताकत को मजबूती प्रदान करना है, यह लक्ष्य तब पूरा होगा जब युवा मोर्चा का कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत के साथ पंचायत स्तर के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रमों को संपन्न कराकर युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे । यह उद्गार उन्होंने भाजयुमो द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक को विद्यावती विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि के बोलते हुए व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम सिंह कुशवाह ने की।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हमारा हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान संपन्न हुआ है और अब मोर्चा ने अपने दो नए कार्यक्रमों की घोषणा की है जिसमें खेलेगा मध्य प्रदेश और दूसरा खिलते कमल इन कार्यक्रमों को पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कैसे सफल बनाया जाए इसको लेकर रूपरेखा तथा कार्य का विभाजन किया जाकर युवा कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी जाए । उन्होंने कहा कि जिसकी संपूर्ण जानकारी पत्रक में दी गई है हम उसी लाइन पर कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए योजना के साथ संपन्न कराएंगे यही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी।

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि भिंड जिले के सभी 26 मंडलों के पंचायत स्तर तक आगामी कार्यक्रमों को संपन्न कराने में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभाएंगे इसके लिए मंडल स्तर पर तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की जाएंगी उसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होगी।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला प्रभारी कुलदीप यादव जिला महामंत्री अतिराज सिंह नरवरिया, धीरज चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, शिवांकर भदौरिया, आशीष समाधिया, रामअख्तियार गुर्जर, जिलामंत्री अंकित शर्मा, राजीव मिश्रा, मोनू बघेल, विधानसभा प्रभारी अमन बैसान्दर, गोपाल राजावत, सचिन पचौरी के साथ-साथ सभी मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री उपस्थित रहे ।

news_image

COMMENTS