दंदरौआ धाम में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर सम्पन्न

  • Nov 27, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2022 तक संविधान सप्ताह का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों निबंध प्रतियोगिता, भाषण-प्रतियोगिता, चित्रकला आदि का आयोजन संविधान के प्रति समाज में जागरुकता फैलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में  अक्षय कुमार द्विवेदी, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में एवं  सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड की अध्यक्षता में ग्राम दंदरौआ धाम मेहगांव जिला भिण्ड में संविधान दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर एवं भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन जिले के पत्रकारों के साथ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित  सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड ने अपने उद्बोधन में उपस्थित नागरिकों को संविधान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संविधान भारत का मूल दस्तावेज है जिसके अंतर्गत न सिर्फ उनके मूल अधिकार एवं कर्तव्य आदि प्रदाय किये गये हैं बल्कि भारतीय कानून व्यवस्था सरकार आदि को भी सजोह कर उनकी शक्तियों तथा उन शक्तियों के प्रयोग आदि का वर्णन भी किया गया है। अतः सभी नागरिकों के लिए यह आवश्यक है कि वे संविधान के प्रति जागरुक बनें तथा संविधान के आदर्शों का पालन करें। साथ ही मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों के संबध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिला मुख्यालय भिण्ड पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड की अध्यक्षता में सम्माननीय न्यायाधीशगण एवं पैनल अधिवक्तागण, कर्मचारियों के मध्य भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक