भाजपा शासन में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास शून्य है : डॉ राधेश्याम शर्मा

  • Nov 28, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । शहर कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से भिंड विधानसभा के ग्राम सदारिपूरा में गांधी चौपाल लगाई गांधी चौपाल के शुभारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम भी गाया गया कार्यक्रम का आयोजन विजय सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बोलते हुए भिंड विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने कहा बीजेपी ने पिछले 15 सालों में ग्रामीण क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं किया है सरकारी भवनों के निर्माण की गुणवत्ता बहुत ही खराब है जो सड़कें डाली जा रही है वह जल्द ही उखड़ जाती हैं  बिजली पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्याएं का ग्रामीण जन सामना कर रहे हैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सपना स्वच्छ ग्राम और सामाजिक समरसता को अनदेखा किया जा रहा है किसानों को पूरे परिवार महिलाओं सहित यूरिया व डीएपी के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है फिर भी डीएपी और यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है गेहूं के पलेवा के लिए पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है नहरों में भी पानी नहीं छोड़ा गया है इससे किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़े रहा है देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार में विधायक विधानसभा में और सांसद लोकसभा में अपनी बात को नहीं रख सकते हैं क्योंकि ना तो लोकसभा चल रही है और ना ही विधानसभा चल रही है।

कार्यक्रम में बोलते हुए पान सिंह सुमन बाबूजी ने कहा भाजपा सरकार में गरीबों को हवाई जहाज में बैठाने वाली बातें की जाती है लेकिन गरीबों को हवाई चप्पल पहनने के लिए भी नहीं मिल रही है महंगाई इतनी बढ़ चुकी है गरीब दो जून की रोटी के लिए परेशान है कोरोना के समय से रोजगार धंधे ठप हो गए हैं कोरोना के बाद हर चीज के दाम दुगने हो गए हैं आवास सूची जब आती है तो गरीबों के नाम गायब हो जाते हैं गरीबों की जगह शासकीय कर्मचारी और अमीरों के नाम जोड़ दिए जाते हैं आवास बांटने में देश के अंदर बहुत बड़ा घपला हो रहा है इसी तरह बीपीएल कार्ड भी गरीबों के ना बनाकर लेनदेन करके अमीरों के बना दिए जाते हैं बीपीएल कार्ड और मजदूरी कार्ड की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जानी चाहिए

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, पान सिंह, सुमन बाबूजी प्रमोद दीक्षित, पीसी संजय यादव, होम सिंह ,संजय कुमार ,बृजेंद्र सिंह, श्याम सुंदर ,आकाश खन्ना ,रघुनाथ सिंह गर्ग, पारस सिंह ,जगदीश सिंह, राजकुमार दिलीप सिंह, भूरे सिंह राजू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक