शिक्षक की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने किया पंचायत का घेराव सरपंच से की शिक्षक की मांग

  • Nov 28, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image

✍️संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बजाड़ी हाई स्कूल के शिक्षकों का स्थानांतरण होने पर उस स्थान में दूसरे शिक्षक की पदस्थापना नहीं की गई जिसके चलते छात्र-छात्राएं शिक्षक के मांग को लेकर पंचायत भवन पर धरना प्रदर्शन कर सरपंच से शिक्षक की मांग की पिछले कुछ साल में सेवानिवृत्ति और तबादले के चलते स्कूल से शिक्षकों की कमी हो गई है यहां 54 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और एक भी शिक्षक नहीं बार-बार मांग करने पर पंचायत द्वारा एक शिक्षक की व्यवस्था की गई लेकिन महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक का अभाव है इसके चलते छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कोर्स लगातार पिछड़ रहा है दूसरी ओर शासन प्रशासन को शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की जा चुकी है इसके बावजूद भी शिक्षकों की नियुक्ति धर्म है इसका खामियाजा विद्यार्थी भुगत रहे हैं। विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों की शिक्षक नहीं होने पर गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई संभव नहीं हो पा रही है छात्रों का कहना है अगर एक हफ्ते में शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जाती तो 130 हाईवा पर चक्का जाम करने की बात कही है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक