सी.एम. जन सेवा (181) के अंतर्गत दी जा रही सेवाएं

  • Nov 29, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

पुष्पांजली टुडे न्यूज


सी. एम. जन सेवा (181) के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएँ अब व्हाट्स एप पर भी उपलब्ध

सुशासन की स्थापना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है सी.एम. हेल्पलाईन 181 ने प्रदेश की 1.25 करोड़ नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराकर मध्यप्रदेश में सुशासन के नये आयाम स्थापित किए हैं। जिससे न केवल शासन तंत्र में पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि शासन तंत्र की गुणवत्ता को बढ़ाते हुये एक सहगामी तथा जवाबदेह व्यवस्था का निर्माण किया है। सुशासन की ओर एक नवीन अध्याय जोड़ते हुए, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संदर्भ में सी.एम. जन सेवा योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब नागरिकों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सेवाएँ 181 पर सिर्फ एक कॉल के माध्यम से प्रदाय की जाएंगी। नागरिकों को वर्तमान में लोक सेवा गारंटी की सर्वाधिक जन उपयोगी सेवाएँ (आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र एवं खसरे की नकल) 181 पर कॉल के माध्यम से प्रदाय की जायेगी।

• 181 पर सी.एम. जन सेवा अंतर्गत सेवा प्राप्त करने के लिए नागरिक कॉल कर मूल निवासी, आय प्रमाण-पत्र एवं खसरे की नकल जैसी महत्वपूर्ण सेवा हेतु आवेदन दर्ज करा सकता है।

• नागरिक के आधार कार्ड की जानकारी अनुसार, नागरिक मात्र एक दिवस में प्रमाण-पत्र घर बैठे एसएमएस/व्हाट्स एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

• अब सी.एम. जन सेवा (181) के माध्यम से खसरा/खतोनी एवं नक़्शे की हस्ताक्षरित प्रतिलिपि 30 रूपये के स्थान पर 10 रूपये में प्राप्त की जा सकती है।

विशेषताएं :- सी.एम. जन सेवा योजना प्रदेश के लाखों छात्र-छत्राओं एवं युवाओं के लिए लाभप्रद एवं जन उपयोगी साबित होगी, चूँकि प्रतिदिन इन सेवाओं के लिए लोक सेवा केन्द्रों पर हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं। उक्त योजना के प्रारम्भ होने से किसी भी शासकीय कार्यालयों या लोक सेवा केन्द्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी साथ ही समय की बचत होगी एवं नागरिकों को समय पर प्रमाण-पत्र प्राप्त हो सकेंगे जिससे शासकीय कार्ययोजना में भी तीव्रता आएगी।

सी.एम. जन सेवा (181) फोन कॉल के माध्यम से खसरा, खतोनी (B-1), नक्शा एवं भू-अधिकार पुस्तिका की प्रमाणित प्रतिलिपि 30 रूपये के स्थान पर 10 रूपये प्रति पृष्ठ में घर बैठे प्राप्त की जा सकती है

सी.एम. जन सेवा (181) के अंतर्गत दी जा रही सेवाएं

कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र प्रदान करना, कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र प्रदान करना, चालू खसरा की सत्यापित प्रतिलिपियों का प्रदाय (नवीन), चालू खसरा की प्रतिलिपि का प्रदाय (Specimen Copy), बी- 1 खतौनी की सत्यापित प्रतिलिपि का प्रदाय (नवीन), बी-1 खतौनी की प्रतिलिपि का प्रदाय (Specimen Copy) (नवीन), चालू नक्शा की सत्यापित प्रतिलिपियों का प्रदाय (नवीन), चालू नक्शा की प्रतिलिपि का प्रदाय (Specimen Copy) (नवीन), भू- अधिकार पुस्तिका का प्रदाय (नवीन)

सी. एम. जन सेवा (181) के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएँ अब व्हाट्स एप पर भी उपलब्ध 

निःशुल्क सेवाएं :- मध्यप्रदेश के नागरिक सीएम हेल्पलाइन 181 पर एक कॉल के माध्यम से मूल निवासी व आय-प्रमाण पत्र और खसरा खतौनी (बी-1), एवं नक्शा की नकल (अप्रमाणित प्रति) निःशुल्क अपने व्हॉट्सएप नंबर पर तत्काल प्राप्त कर सकते हैं।

सेवा मात्र 10 रूपये में :- लोकसेवा केंद्र, एम.पी. ऑनलाइन, एम.पी. भू-लेख के माध्यम से ली जाने वाली सेवाएँ, खसरा, खतौनी (बी-1), नक्शा की प्रमाणित प्रति एवं भू-अधिकार पुस्तिका के लिए 30/- रुपये प्रथम पृष्ठ व अतिरिक्त पृष्ठ 15/- रुपये के स्थान पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर मात्र 10/- रुपये प्रति पृष्ठ घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

COMMENTS