सेंगर सिक्योरिटी आउटसोर्स एजेंसी द्वारा सफाईकर्मियों का शोषण बंद नहीं किया तो करेंगे कामबंद हड़ताल : गुडुडु वाल्मीकि

  • Nov 29, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप एजेंसी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त

भिण्ड । राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुडडू वाल्मीकि ने सेंगर सिक्योरिटी एंड लेवर सर्विसेस आउटसोर्स एजेंसी पर सफाई कर्मचारियों का शोषण करने का आरोप लगाया है तथा सफाई कर्मचारियों का वेतन का भुगतान करवाने के लिए भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही की मांग की है। पत्र के माध्यम से एडवोकेट गुडडू वाल्मीकि ने बताया है कि भिंड जिले के सिविल अस्पताल सीएससी पीएससी एवं जिला चिकित्सालय भिंड में सफाई कार्य का ठेका सेंगर सिक्योरिटी एंड लेवर सर्विसेस आउटसोर्स एजेंसी ग्वालियर को दिया गया है लेकिन एजेंसी द्वारा जिला चिकित्सालय भिंड को छोड़कर जिले के सिविल अस्पताल सीएससी पीएससी पर पदस्थ सफाई कर्मचारियों को 2 माह पूर्ण होने पर वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिससे सफाईकर्मियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है तथा एजेंसी द्वारा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर मनमानी की जा रही है इस सम्बन्ध में यूनियन द्वारा पूर्व में पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर भिंड, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश शासन, आयुक्त चंबल संभाग, सीएमएचओ भिंड को अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है एजेंसी द्वारा सफाईकर्मियों का किए जा रहे शोषण को यूनियन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सफाई कर्मचारियों का शोषण जल्द बंद नहीं हुआ यूनियन द्वारा सफाईकर्मियों के साथ जिला चिकित्सालय भिंड के साथ सिविल अस्पताल सीएससी पीएससी पर सफाई कामबंद हड़ताल की जाएगी । जिसकी जबावदारी जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य प्रशासन भिंड की होगी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक