मजदूर के सिर फोडने वाले सचिव को जिला पंचायत सीईओं ने हटाया , आदेश जारी

  • Nov 30, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


✍️संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

विशेष पिछडी कमार जनजातियों का आक्रोश नही हुआ कम,कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सचिव को निलंबित करने की मांग


एसटीएसी के तहत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग को लेकर पहुचे जिला मुख्यालय


संवाददाता हेमचंद नागेश


मैनपुर - तहसील मुख्यालय मैनपुर से 07 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत तुहामेटा में मजदूरी राशि मांगने विशेष पिछडी कमार जनजाति के ग्रामीण सोमारू राम के साथ ग्राम पंचायत के सचिव निर्मल देशमुख द्वारा कथित मारपीट और मजदूर के सर फोडने के मामले गरमाता जा रहा है, इस मामले में शिकायत के बाद जिला पंचायत मुख्यकार्यापालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत तुहामेटा के सचिव निर्मल कुमार देशमुख को तत्काल आगामी आदेश तक ग्राम पंचायत तुहामेटा से हटाकर ग्राम पंचायत शोभा में पदस्थ किया गया है, और इस मामले की खबर 25 नवम्बर को प्रकाशित होने के बाद 25 नवम्बर को ही सचिव को हटा दिया गया है, लेकिन ग्राम पंचायत तुहामेटा के कमार जनजातियों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है, इस मामले मंे आज मैनपुर तुहामेटा सहित विकासखण्ड क्षेत्रभर के कमार जनजाति के ग्रामीण जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुचकर कलेक्टर प्रभात मलिक एंव जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव को फिर एक ज्ञापन सौपकर ग्राम पंचायत तुहामेटा के सचिव निर्मल देशमुख को निलंबित करने के साथ ही एसटीएसी मामले के तहत अपराध दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की मांग किया गया है और इस मामले को लेकर देर शाम को कमार जनजाति के ग्रामीण विशेष थाना अपराध दर्ज कराने पहुचे हुए है, इस मौके पर प्रमुख रूप से कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचन्द्र कमार, भुंजिया अभिकरण के अध्यक्ष ग्वाल सिंह सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अमृत लाल नागेश, वरिष्ठ कांगे्रस नेता सफीक खान, आम आदमी पार्टी के बिन्द्रानवागढ विधानसभा प्रमुख सियाराम ठाकुर, ब्लाॅक अध्यक्ष बलिराम ठाकुर, ग्राम पंचायत तुहामेटा के उपसरपंच धरमीन सोरी, पूर्व जनपद सदस्य सुखचन्द्र धु्रव ,पीडित सोमारू राम सहित बडी संख्या में कमार जनजाति के ग्रामीण उपस्थित थे।


कमार जनजाति के मजदूर के साथ मारपीट मामले में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता आये सामने


ग्राम पंचायत तुहामेटा में मजदूरी राशि मांगने के लिए 23 नवम्बर को विशेष पिछडी जनजाति कमार ग्रामीण सेामारू राम जब ग्राम पंचायत पहुचा तो सचिव निर्मल देशमुख द्वारा मजदूर को मजदूरी राशि देने के बजाय उसके साथ मारपीट किया और उसे लोहे की खिडकी में धक्का दे दिया साथ ही मजदूर के सर फटने से लहू लुहान हो गया, इस मामले को लेकर 28 नवम्बर सोमवार को कमार जनजाति के ग्रामीणो ने तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में रैली निकालकर जनपद पंचायत एंव एसडीएम कार्यालय पहुचकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौपा था साथ ही कल देर रात तक कमार जनजाति के ग्रामीणो की इस मामले मंे बैठक आयोजित किया गया आज मंगलवार को बडी संख्या मंे पुरे क्षेत्रभर से कमार जनजाति के लोग कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचन्द्र कमार के नेतृत्व मंे गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय पहुचकर पुरे मामले से जिलाधीश को अवगत कराया है, साथ ही इस मामले में अब विभिन्न राजनीतिक पार्टियों कांगे्रस,आम आदमी पार्टी, जोगी जनता दल एंव भाजपा के भी नेता सामने आ गये है, और सभी के द्वारा एक संयुक्त रूप से आवेदन बनाकर ग्राम पंचायत सचिव निर्मल देशमुख को तत्काल निलंबित करने के साथ एसटीएसी मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग किया गया है वही मैनपुर से पहुचे कमार जनजाति के लोग इस मामले को लेकर एसटीएसी थाना भी अपराध दर्ज कराने पहुचे हुए है। इस मौके पर प्रमुख रूप से  गणेशराम कमार, रामसिंह कमार, रामजीत कमार,बालसिंह, देवराम कमार, जगतराम, रामलाल, सुखराम, फिरतुराम, गुरूवारू, कौशिल्या बाई, सोनधर, राजबती, बुधराम, पार्वती सहित बडी संख्या मंे कमार जनजाति के लोग एंव विभिन्न राजनीतिक पार्टियांे के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक