संविधान सप्ताह के अंतर्गत विधिक जागरुकता कार्यक्रम का जेल में हुआ आयोजन

  • Nov 30, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 26 नवम्बर 2022 से 02 दिसम्बर 2022 तक संविधान दिवस सप्ताह का आयोजन भिण्ड जिले में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विधिक जागरुकता कार्यक्रम, संगोष्ठी, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, संविधान प्रस्तावना का वाचन आदि कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में अक्षय कुमार द्विवेदी, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में उपजेल मेहगांव का निरीक्षण एवं विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड ने बंदियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि निःशुल्क विधिक सहायता आपको इसलिए प्रदाय की जाती है कि न्यायालय में आपको समान एवं सक्षम तरीके से अपना पक्ष रखने की आजादी मिल सके, जिससे आप सभी को न्याय समुचित तरीके से मिल सके। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारी द्वारा निरूद्ध बंदियों को प्रदाय की जा रही निःशुल्क विधिक सहायता का विधिवत जायजा लिया गया तथा निरूद्ध बंदी जिन्हें विधिक सहायता की आवश्यकता है के आवेदन पत्र पीएलव्ही के माध्यम से तैयार करवाकर संबंधित को आवेदक बंदी को विधिक सहायता प्रदाय किये जाने हेतु निर्देशित भी किया गया। इसके साथ ही श्री दुबे द्वारा जेल में बंदियों को प्रदाय की जा रही मूलभूत सुविधाओं जैसे- भोजन, साफ-सफाई, मेडिकल आदि का विधिवत जायजा लिया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक