एक दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर सम्पन्न

  • Nov 30, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश सेडमैप द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का आयोजन महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद में आयोजित किया गया।

भिण्ड । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आसाराम सागर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सैडमैप द्वारा जो निरंतर स्वरोजगार योजना के संबंध में जो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वह युवाओं हेतु बहुत लाभकारी हैं। इन शिविरों के माध्यम से युवा अपने स्वरोजगार को स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में उद्यमिता ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम स्वयं को आर्थिक स्तर पर मजबूत बना सकते हैं एवं अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध करा सकते हैं। इसलिए उद्यमी बनकर हम एक मिसाल पेश करें।

श्रीमती नीलम कुलश्रेष्ठ द्वारा महिला उद्यमिता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं तो आदिकाल से ही उद्यमी हैं। वह अपने बहुत सारे कार्यों को स्वयं करती हैं जैसे अचार निर्माण, बड़ी पापड़ निर्माण जैसे कार्य कर रही हैं लेकिन अब समय की आवश्यकता है कि वह अपने इन कार्यों को व्यवसायिक रूप दें जिससे कि हमें आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सके उद्यमिता से ही हम अपने परिवार एवं समाज का विकास कर सकते हैं। सहायक प्रबंधक आरती राजपूत द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार युवाओं के साथ है शासन की जो विभिन्न रोजगार मूलक योजनाएं संचालित हैं उन के माध्यम से आप अपना नवीन उद्यम व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं आवश्यकता है युवा आगे आएं और इन योजनाओं का लाभ उठाएं डॉ राकेश शर्मा द्वारा कहा कि युवा स्वयं आगे आकर  उद्यम स्थापित करें और दूसरे अन्य युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कराने में सहयोगी बनें।

 सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा एमएसएमई विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि भिण्ड जिले में संसाधनों की कोई कमी नहीं है यहां के संसाधनों पर आधारित उद्यम स्थापित किए जा सकते हैं इसके लिए सेडमैप उनका मार्गदर्शन करने हेतु सदैव तत्पर है सेडमैप द्वारा जो सेडमैप स्किल ऐप बनाया गया है वह युवाओं के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है इस कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा युवाओं ने भाग लिया।

COMMENTS