नशा मुक्ति,देश भक्ति का संदेश देकर चलाया जागरूकता अभियान

  • Nov 30, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज 


उमरिया  ।  नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर नौरोजाबाद पुलिस व युवा टीम उमरिया के द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय नौरोजाबाद में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

  थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्ति के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। छात्रों को समाज से नशीली दवाओं के उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया।

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि  महिलाएं साक्षात शक्ति का रूप हैं और यह शक्ति ही अपने परिवार को समृद्ध, सुखी व खुशहाल बना सकती है। यदि परिवार को कोई भी सदस्य नशा करता है तो यह हमारे परिवार के लिए दुःख का कारण है। मातृ शक्ति यदि प्रण कर ले अपने परिवार को नशा मुक्त बना सकती है। पहले परिवार फिर पड़ोस और फिर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए महिलाओं को आगे आकर पहल करना जरूरी है और हमें पूर्ण विश्वास है। कार्यक्रम के दौरान नौरोजाबाद थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह,युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,सुनील प्रजापति, राहुल सिंह, सुलोचना गुप्ता, सपना प्रजापति, संजना नापित व 250 छात्राएं उपस्थित रही।

COMMENTS