गौ रक्षकों की उठी आवाज गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे सरकार

  • Dec 01, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का माल्यार्पण कर गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए की जमकर नारेबाजी

ग्वालियर गौले के मंन्दिर पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित गौरक्षा संगठन प्रमुख सन्तोष चौहान के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन मे भाग लेकर गौ रक्षक भारत सरकार से गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने की मांग कर रहे हैं गौ रक्षक सन्तोष चौहान ने बताया की गाय सनातन थर्म का मुल आधार है भारतीयों की आस्था का केन्द्र हे सनातन धर्म प्रधान भारत में देव स्वरूप माने जाने वाली गौ माता की सरकार.समाज की अनदेखी के चलते दुर्दशा हो रही है घर घर में पुजे जाने वाली गाय रोड पर भटक रही है कचरा खाने को मजवुर हो रही है भुख प्यास से व्याकुल हो कर तडप तडप के मर रही है गौ संरक्षण सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित जाना अति आवश्यक है जिसके लिए हम गौ रक्षक धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से निवेदन कर रहे हैं 


 ग्वालियर गोले के मंन्दिर पर वनी अस्थाई गौशाला में नही रख रखाव के समुचित इंतजाम


सन्तोष चौहान ने गोले के मंन्दिर पर वनी अस्थाई गौशाला के हालातों को वताते हुये कहा की उक्त गौशाला में नगर निगम गायों को लाकर रख तो देती है लेकिन उनके रख रखाव चारे पानी सर्दी से वचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं करती सर्दी के कारण रोज गायों की मौत हो रही है सन्तोष चौहान ने कहा की प्रशासन ने गायों के लिए जल्द ही समुचित व्यवस्था प्रवंध नही किये तो नगर में जन आंदोलन चला कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा प्रदर्शनकारी गौ रक्षकों ने गौले के मंन्दिर चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चरण वंदना की और गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने के लिए जमकर नारेबाजी की

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक