अमलीपदर क्षेत्र खबर-प्राथमिक शाला डंगियापारा में आखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व प्रशिक्षण संपन्न

  • Dec 01, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



✍️संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


-गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र ग्राम भेजीपदर प्राथमिक शाला डंगियापारा में आखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व प्रशिक्षण संपन्न किया गया

 छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शाला प्रबंधन समिति  के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 29/11/2022 से 30/11/2022 प्राथमिक शाला डंगिया पारा के मास्टर ट्रेनर नीलाधर प्रधान द्वारा दिया गया। मां भारती के छायाचित्र पर अध्यक्ष महोदय व समिति के सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना करके प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। समिति के सदस्यों को आखर अंजोर श्रेष्ठ पालकत्व प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई एसएमसी में 16 सदस्यों का गठन महिला सदस्य 50% उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। एसएमसी बैठक हर माह के 20 से 25 तारीख तक रखने का बात कहा गया। कोरोना की वजह से बच्चों में जो लर्निंग लॉस हुआ है उसमें बच्चों को नियमित शाला में भेजने साथ ही पालक अपने बच्चों को घर में पढ़ाई लिखाई में स्वयं ध्यान देने पर विस्तृत चर्चा किया गया। द्वितीय दिवस शाला विकास योजना बनाने एवं उस पर पूरा ध्यान देकर कार्य करने पर जोर दिया गया। कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण देने FLNगतिविधियों के द्वारा बच्चों में गणितीय एवं हिंदी कौशल का विकास करना शाला प्रांगण की साफ सफाई मध्यान भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ समिति के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तृत परिचर्चा किया गया। बैठक में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री डिगंबर सोम उपाध्यक्ष श्री केवलराम ध्रुवा प्रधान पाठक श्री टी एस सोम प्रकाश मांझी डींगर मांझी चरण मांझी निंगराज मांझी यशवंती मांझी टनेश्वरी ध्रुवा सुभद्रा मांझी लक्ष्मी मांझी खजंती मांझी देवकी मांझी खरसिह मांझी सभी सदस्य सम्मिलित रहे इस प्रकार यह प्रशिक्षण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक