निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक डॉ ई रमेश कुमार ने जिले के मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्य के संबंध में किया निरीक्षण

  • Dec 01, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक डॉ ई रमेश कुमार आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय म.प्र.भोपाल ने आज जिले के गोहद एवं मेहगांव तहसील अन्तर्गत मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  पराग जैन, एसडीएम गोहद  शुभम शर्मा, एसडीएम मेहगांव  वरूण अवस्थी, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण  अब्दुल गफ्फार, के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक डॉ ई रमेश कुमार आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचालनालय म.प्र.भोपाल ने शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय मालनपुर में मतदान केन्द्र क्र.86 एवं 88 के बीएलओ से प्रारूप 6, 7 एवं 8 के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बीएलओ से पूछा कि फार्म 6, 7 एवं 8 किस किस तरह के मतदाताओं के उपयोग में आता है। उन्होंने मतदान केन्द्र पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पूछा कि कितने आवेदनों को ऑनलाईन किया गया है और कितनों को अभी तक ऑनलाईन नहीं किया गया है। अभी तक नहीं किये गये आवेदनों को ऑनलाईन शीघ्र करने के निर्देश बीएलओ को दिए। इसीप्रकार शाउमावि सर्वा के मतदान केन्द्र क्र.74 एवं 76 के बीएलओ से पूछा कि फार्म 6 कितने प्राप्त हुए हैं और उन पर क्या-क्या कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है उनके नाम हटाने की कार्यवाही की जाए।

निर्वाचन आयोग के रोल प्रेक्षक ने मेहगांव के एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिंगरखी के मतदान केद्र क्र. 146 एवं 147 एवं शासकीय उत्कृष्ट उमावि मेहगांव के मतदान केन्द्र क्र. 154 एवं 155 पर पहुंचकर बीएलओ से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान रोल प्रेक्षक डॉ ई रमेश कुमार ने शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. मेहगांव का निरीक्षण कर विद्यालय में संचालित केमिस्ट्री एवं फिजिक्स प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS