म.प्र.जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति मिहोना व नवांकुर संस्था के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता बैठक का आयोजन

  • Dec 01, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


मिहोना/भिण्ड । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक  समन्वयक जय प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर विकास प्रस्फुटन समिति, मिहोना ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एड्स नामक बीमारी से बचने के उपाय तथा रोकथाम के तरीके के बारे में बताया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिहोना में पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण सिंह राजावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार हरिबाबू निराला ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों में डॉक्टर जी और गुण अनिल बोहरी रामवीर सिंह राजावत प्रमुख थे अतिथियों का स्वागत नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र गौरव झा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम नवांकुर संस्था जसांवली सरकार समाज सेवा युवा मंडल नंदना के सचिव  रामवीर सिंह राजावत ने कार्यक्रम की भूमिका रखी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शर्मिला शर्मा एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना गुप्ता के द्वारा किया गया। डॉक्टर श्रीवास्तव ने एड्स नामक बीमारी फैलने के कारणों पर प्रकाश डाला डॉ कृष्ण सिंह राजावत ने संबोधित करते हुए कहा ने कहा एचआईवी संक्रमण एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है।एचआईवी का पूरा नाम ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस है। एचआईवी संक्रमण शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को टारगेट करके शरीर को कमजोर करता है। इम्यूनिटी कमजोर होने से वक्त के साथ लोगों में अन्य गंभीर प्रकार के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। आगे चलकर एचआईवी संक्रमण एक्वायर्ड इम्युनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम यानी एड्स का रूप ले लेता है।आज विश्व एड्स दिवस है. इस दिन को मनाने का मकसद है लोगों में एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाना। एड्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ अस्पृश्यता का व्यवहार न करें तथा यह बीमारी लाइलाज नहीं है  उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं गर्भाधान के 3 माह बाद एड्स की जांच कराएं तथा उपचार से उपस्थित लोगों तथा उपचार ले। उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से दीपमाला सतनाम सिंह राजावत वीर सिंह रवि कुमार आदि प्रमुख थे

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक