समाज में बदलाव के बाद ही एड्स को रोका जा सकता है: प्रो. अली

  • Dec 01, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

एड्स दिवस के अवसर पर वस्त्र का किया वितरण

भिण्ड। समाज के सकारात्मक प्रयासों से समाज में एड्स को लेकर भेदभाव और गलतफहमियां काफी हद तक खत्म हो चुकी है लेकिन अब भी एड्स को नियंत्रित करने की बहुत आवश्यकता है हम सभी मिलकर एड्स से पीड़ित लोगों को एक बेहतर जीवन देने की ओर बढ़ रहे हैं इससे जल्दी वह समय आएगा जब एड्स से निजात मिल जाएगी। उक्त बात मुरलीपुरा स्थित ईट भट्टा पर वस्त्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हम फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली ने कही। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव प्रोफेसर रामानंद शर्मा, शाखा संरक्षक महेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष शैलेश सक्सेना, योगेश शर्मा, नौशीन, विकास कुशवाह, शिव समाधिया, शिफा,अशफाक और इजरायल आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रोफेसर रामानंद शर्मा ने ईट भट्टे पर काम करने वाले लोगों को एड्स दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें संक्रमित व्यक्ति के एचआईवी संक्रमित होने के बाद ही संक्रमण का पता चल पाता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग अनजाने में एचआईवी संक्रमित हो जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता इस अवसर पर महेन्द्र चौधरी ने कहा कि एड्स किसी भी आयु वर्ग में हो सकता है इसलिए जागरूकता बहुत ही आवश्यक है कार्यक्रम के अंत में ईट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर परिवार को सर्दी से बचने हेतु गर्म वस्त्र का वितरण भी किया गया।

news_image

COMMENTS