स्वास्थ्य मेला में उमड़े लोग उपचार के साथ मिली स्वास्थ्य योजना की जानकारी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गोहरापदर में किया गया स्वास्थ्य मेले का आयोजन

  • Dec 02, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



✍️संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहरापदर के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर  स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में 10 स्वास्थ्य संबंधी स्टाल लगाए गए थे। लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिद की जांच, आंख, कान ,नाक एवं गले की जांच की सुविधा मुहैया कराई गई। इसके अलावा दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीवी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही। जिसमें 93 मरीजों ने भाग लेकर अपना स्वास्थ्य जांच कराया। इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर श्री गिरीकांत साहू (RMA) श्रीमती भुनेश्वरी साहू (CHO) कुमारी राधिका ध्रुव (CHO) श्रीमती पुष्पा शर्मा(RHO)(F) कुमारी संतोषी कंवर (RHO)(F) श्री रूपेंद्र कुमार ध्रुव(RHO)(M) श्री नेम सिंह ध्रुव (RHO)(M) धनसाय कश्यप (RHO)(M) कु. देमिन साहू (RHO)(f) श्रीमती एस मरावी सेक्टर सुपर वाइजर मुख्य रूप में उपस्थित थे साथ में गांव के सभी मितानिन भी उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक