भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

  • Dec 02, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज



अंतिम छोर के व्यक्ति तक सहकारिता की विकास योजनाओं को पहुंचना ही हमारा लक्ष्य : अशोक पटसरिया



सहकारिता की विकास योजनाओं को प्रत्येक बूथ केन्द्रों पर पहुंचा कर कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभाएं उमाकांत दीक्षित



सहकारिता प्रकोष्ठ किसानों से जुड़ा हुआ संगठन है  : देवेंद्र सिंह नरवरिया


भिण्ड । भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक पटसारिया ने कहा कि सहकारिता प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी का अभिन्न अंग है पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद विचार एवं अंत्योदय की विकास योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्तियों तक पहुंचाने का लक्ष्य ही हमारा माध्यम है गरीब मजदूर किसान योजना का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का कार्य करें उन्होंने यह बात सर्किट हाउस पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक को मुख्य अतिथि के आसींद से बोलते हुए कही इस अवसर पर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक संभागीय प्रभारी उमाकांत दीक्षित, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया विशेष रूप से मौजूद थे जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भुजबल सिंह तोमर ने की।


सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक पटसारिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चल रही भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा की यह यात्रा भारत को तोड़ने वाली है जो व्यक्ति अपनी यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवा कर हमारी राष्ट्र की एकता को खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं तो वह देश को क्या विकास की मुख्यधारा से जोड़ पाएंगे कांग्रेस का अब देश और प्रदेश से कोई वजूद नहीं रहा। उन्होंने कहा कि सहकारिता प्रकोष्ठ का संभागीय स्तरीय सम्मेलन भिंड में आयोजित किया जा रहा है जिसमें हम सब कार्यकर्ता एकजुट होकर सम्मेलन को प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें ताकि सहकारिता की विचारधारा अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य करती हुई हर बूथ पर संगठन को मजबूत बनाकर आगामी मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने में यह प्रकोष्ठ अपनी अहम भूमिका के साथ कार्य करे ।


भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक संभाग प्रभारी उमाकांत दीक्षित ने कहा सहकारिता की विकास योजनाओं को हम गांव गांव की चौपालों पर पहुंचा कर जनता और किसानों को उन्हें लाभ दिला कर आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारों ने सहकारिता के लिए तमाम सारी योजनाओं को संचालित करते हुए उनको हर बूथ पर सुनामी में बदलने का कार्य किया है यह प्रकोष्ठ किसानों को ताकतवर बनाने के लिए है प्रकोष्ठ के माध्यम से गरीब मजदूरों को जो खाद्यान्न उपलब्ध होता है वह भी एक सहकारिता का माध्यम है सहकारिता आंदोलन ही हम सबके लिए एक विकास के लिए वरदान सावित होगा यह तब होगा जब हमारा कार्यकर्ता निचले स्तर तक सहकारिता की योजनाओं को ले जाएगा।


भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने कहा सहकारिता किसानों से जुड़ा हुआ संगठन है हम अपनी पूरी ताकत के साथ सहकारिता के संगठनात्मक ढांचे को प्रत्येक बूथ केंद्र पर मजबूती प्रदान करते हुए ताकतवर बनाएं ताकि यह आगे बढ़कर काम करे और शासन की जो योजना है इनको हम ले जाकर लाभ दिलाने का काम सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता करेंगे तो निश्चित ही हमारी योजना उन तक पहुंचेंगी।


बैठक की अध्यक्षता कर रहे सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भुजबल सिंह तोमर ने कहा कि भिंड जिले के 26 मंडलों के 1480 मतदान केंद्रों पर सहकारिता की विचारधारा से हर गरीब मजदूर किसानों को मजबूत बनाने का काम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता करेंगे उन्होंने कहा कि संभागीय स्तरीय सम्मेलन की व्यापक तैयारियों के साथ मोर्चा के कार्यकर्ता प्राण पण  से जुड़कर कार्य करेंगे।


मंचासीन अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं सहकारिता से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ समाजसेवी नेता पंडित राधा बल्लभ शर्मा, रामाजी शर्मा एवं जिला अध्यक्ष भुजवल सिंह तोमर ने अतिथियों का शाल और श्रीफल पहनाकर उनका सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू ने किया इस अवसर पर महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष शेरू पचौरी मंचासीन थे बैठक में जिले के आए सहकारिता से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से शामिल होकर संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।



COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक