श्रीमद् भागवत कथा हमारे जीवन की भारतीय संस्कृति का प्रतीक है जिसका स्मरण करने से भगवान की श्री शक्ति प्राप्त होती है : ओपीएस भदौरिया

  • Dec 02, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


राज्यमंत्री भदौरिया श्रीमद् भागवत कथा ग्राम मेंहदवा में शामिल हुए




भिण्ड । मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के ग्राम मेंहदवा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचकर कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है और हमारी भारतीय संस्कृति की मुख्य पहचान है जिसका स्मरण करने से भगवान की ईश्वरी शक्ति मानव के हृदय में प्रकट होती है l


उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण कि 16 बाल लीलाओं का वर्णन श्रीमद् भागवत कथा के जन्म से लेकर और महाभारत तक और गीता का उपदेश व्यास गद्दी पर बैठे हुए कथावाचक, प्रवक्ताओं के माध्यम से उनकी अमृतवाणी से सुनने का अवसर प्रदान होता है, हमें इसका प्रचार-प्रसार करना चाहिए ताकि हमारी पुरानी संस्कृति फिर आध्यात्मिकता की ओर आगे बढ़कर सनातन धर्म का प्रचार करे जो कि हमारी मुख्य पहचान है l


राज्यमंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि श्रीराम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा हमारे लिए संजीवनी की तरह काम करती है जिस व्यक्ति ने सच्चे मन भाव से कथा का स्मरण किया उनके मन में भगवान की शक्ति प्राप्त होती है और जो उपदेश व्यास गद्दी पर हमारे कथावाचक कथा का स्मरण कराकर हमें देते हैं, हमें सच्चे भाव से इसे सुनते रहना चाहिए और अपने धर्म के प्रति जागृत होकर समाज को भी आगे बढ़ाने के लिए उपदेश देंगे यही कथा का सारांश है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण ने भी अपनी बाल लीलाओं के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म और हमारी हिंदुत्व की पहचान को आगे बढ़ाने का काम किया ब्रजमंडल की चौरासी कोस में बसे हुए श्री कृष्ण के अनेकों रूप हैं जो व्यक्ति गोवर्धन की पूजा के लिए जाते हैं उनकी सभी मनोकामना को पूर्ण किया जाता है । चित्रकूट अयोध्या वृंदावन गोकुल और बरसाना यह हमारे धार्मिक स्थान है । द्वारकाधीश एक महत्वपूर्ण नाम है और श्री कृष्ण जी ने सुदामा जी के साथ जो मित्र बनकर उनका साथ दिया ऐसे ही हमें अपने लोगों से मित्रता करनी चाहिए और सभी को सच्चाई का साथ देना चाहिए l


एतद् श्रीमद्भागवतम् पुराण

कथितं श्रीकृष्ण लीलामृतम्।"


राज्यमंत्री मेहगांव के ग्राम मेंहदवा में सतेंद्र सिंह राजावत द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हुए और व्यास पीठ के दर्शन किए एवं श्रीमद्भागवत कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त किया। और वही कार्यकर्ताओं के घर में आयोजित शादी समारोह में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। उनके साथ मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह बघेल शंभू सिंह राजावत, और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे



news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक