आयुष्मान कार्ड बनाने में ड्यूटी लगने पर समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने पन्ना सी.एम.एच.ओ. को दिया ज्ञापन...

  • Sep 15, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

आयुष्मान कार्ड बनाने में ड्यूटी लगने पर समस्त  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने पन्ना सी.एम.एच.ओ. को दिया ज्ञापन...



पन्ना जिले में समस्त आरोग्यं उप स्वास्थ्य केंद्र पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति ग्रामीण जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु की गई हैं और जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ई-संजीवनी, एन.सी.डी., ए.एन.सी. चेकअप ओ.पी.डी. आदि सभी का संचालन उप स्वास्थ्य केंद्र पर करके ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है, लेकिन पन्ना जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को  आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आदेशित किया जा रहा है , जबकि आयुष्मान कार्ड बनाना सी.एच.ओ.के कार्य दायित्व में नहीं आता है।। इन्हीं वजहों से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठित होकर सी.एम.एच.ओ. के सम्मुख एकजुट होकर के उन्हें ज्ञापन सौंपा है तथा उनसे अपील की है कि सी.एच.ओ. को उनके मूल काम ही करवाएं जिससे वह अपनी सुविधाएं प्राथमिक स्तर पर ग्रामीण जनता को दे पाए...

आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों का है इससे सी एच ओ के स्वास्थ्य संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं , मासिक टारगेट एवं पीवीआई प्रभावित हो रहा है इस संबंध में समस्त सी.एच.ओ.ने सीएमएचओ से अनुरोध किया है कि आरोग्यं उप स्वास्थ्य केंद्र के मूल कार्य ही करवाए जाएं.....

COMMENTS