विश्व चीता दिवस पर होगा कलर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

  • Dec 02, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


 प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेता होंगे पुरूष्कृत


श्योपुर ।  विश्व चीता दिवस 4 दिसम्बर 2022 रविवार को विश्व चीता दिवस के उपलक्ष्य में नवांकुर संस्था मुक्तिबोध युवक मंडल, श्योपुर द्वारा कलर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शास.पीजी काॅलेज में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाजकार्य स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की कक्षा में सुबह 11ः30 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नगद पुरूष्कार एवं प्रमाण पत्र से पुरूष्कृत किया जायेगा। 


यह जानकारी देते हुए मुक्तिबोध युवक मंडल श्योपुर के अध्यक्ष  गिर्राज किशोर शर्मा ने बताया कि हमारे देश में लम्बे अंतराल के बाद चीता प्रोजेक्ट का सफलतम प्रयास पूर्ण हो रहा हैं जिसके प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता हेतु कलर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विश्व चीता दिवस 4 दिसम्बर को किया जा रहा हैं। यह प्रतियोगिता शास.पीजी काॅलेज में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की कक्षाओं में आयोजित होगी जिसमें शहर के सभी विद्यालयों अध्ययनरत विद्यार्थियों सहित समाजकार्य में स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को शामिल किया गया हैं। 


इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने घर से कलर पेंटिंग कर जमा कर सकेगा। सभी प्रतिभागियों की पेंटिंग का विश्लेषण एवं अंक निर्णायक मंडल द्वारा दिये जायेंगे जिनकी घोषणा 11 दिसम्बर को पीजी काॅलेज में सीएमसीएलडीपी कक्षा में की जायेगी एवं अतिथियों द्वारा विजेताओं को नगद पुरूष्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि कलर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरूष्कार 1100 रूपये, द्वितीय पुरूष्कार 500 रूपये एवं तृतीय पुरूष्कार 251 रूपये रखा गया हैं। सभी अतिथियों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अनुरोध किया हैं।


COMMENTS