डेरियों पर मिला मिलावटी दूध बनाने का सामान, दो डेयरी संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई

  • Dec 02, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ग्राम मानहड़ थाना गोरमी, स्थित दो डेयरियों पर कार्यवाही कर मिलावटी दूध बनाने का सामान जब्त किया गया। और दोनों डेयरी के संचालकों के विरूद्ध थाना गोरमी में धारा 420, 272, 273 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

खाद्य सुरक्षा विभाग दल आज ग्राम मानहड़ स्थित रमेश सिंह भदौरिया पुत्र जगपाल सिंह उम्र 48 साल, के मकान में स्थित डेयरी पर निरीक्षण हेतु गया। डेयरी संचालक बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन डेयरी का संचालन कर रहा था। डेयरी में 500 लीटर दूध संग्रहित पाया गया। मकान के एक कमरे में एक टीन में 5 किलो पॉम कर्नल ऑयल, एक टीन व बाल्टी में 9 किलो आर.एम. केमिकल, दो बोतल डिटर्जेन्ट, एक केन में 30 किलो हाइड्रोजन परऑक्साइड रखी पाई गई। डेयरी से दूध, पॉम कर्नल ऑयल, आर.एम. केमिकल एवं डिटर्जेन्ट के नमूने जांच हेतु लिए गए। डेयरी से जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 4000/- रूपये है। अवनीश गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड द्वारा संबंधित डेयरी संचालक रमेश सिंह भदौरिया के विरूद्ध थाना गोरमी में धारा 420, 272, 273 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग दल ग्राम मानहड़ स्थित रामसहाय जाटव पुत्र स्व.  रामदयाल उम्र 62 साल, के मकान में स्थित डेयरी पर निरीक्षण हेतु गया। डेयरी संचालक बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन डेयरी का संचालन कर रहा था। डेयरी में 100 लीटर दूध संग्रहित पाया गया। मकान के एक कमरे में एक केन में 8 किलो सोयावीन ऑयल, एक बोतल लिक्विड डिटर्जेन्ट रखी पाई गई। डेयरी से दूध, सोयावीन ऑयल, के नमूने जांच हेतु लिए गए। डेयरी से जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 1350 रूपये है।  अवनीश गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड द्वारा संबंधित डेयरी संचालक रामसहाय जाटव के विरूद्ध थाना गोरमी में धारा 420, 272, 273 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। कार्यवाही दल में अवनीश गुप्ता, श्रीमती रीना बंसल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड उपस्थित रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक