व्यक्तिगत सावधानी एवं जनजागरूकता से, समाज को एचआईवी/एड्स के प्रकोप से बचाया जा सकता है – डॉ. के.के. दीक्षित

  • Dec 03, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image



फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ग्वालियर ब्रांच गोले का मंदिर सेंटर द्वारा 1 दिसंबर वर्ल्ड एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के मानसेवी सचिव डॉ. के.के दीक्षित उपस्थित थे उन्होंने पेरामेडिकल के छात्र छात्राओं को एचआईवी/एड्स विषय पर जागरूक किया।

    डा दीक्षित ने अपने उद्धबोधन में कहा कि, जिस विषय पर लोग चर्चा करने से बचते हैं और जागरूकता के अभाव में गलत फहमीयो का शिकार हो जाते हैं , छात्र छात्राओं को बताया कि समाज में, एचआईवी एड्स से बचाव के लिए, सुरक्षित यौन संबंध, सुरक्षित ब्लड ट्रांसफुजन, गर्भवती महिला का समय पर रक्त की जांच करना,जिससे जन्म लेने वाले बच्चे को एचआईवी को एचआईवी संक्रमण से बचाया जा सके, इंजेक्शन लगाने के लिए प्रत्येक बार नई निडिल का उपयोग करना चाहिए। मध्य प्रदेश में एचआईवी एड्स की मुफ्त जांच और मुफ्त इलाज के लिए सिर्फ 1097 डायल करें, एचआईवी एड्स से संबंधित समस्त जानकारी मिलेगी। 

डा दीक्षित ने बताया कि, विश्व स्वास्थ संगठन ने वर्ष 2022 की थीम "समानता (इक्वाल्टी)" पर वर्ष भर कार्य करने की योजना बनाई है। एक एचआईवी संक्रमित/पीड़ित व्यक्ति के साथ में, एक सामान्य व्यक्ति की तरह व्यवहार करना है और उसके परिवार के साथ भेदभाव नहीं करना है,उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने व्याख्यान के माध्यम से मोटिवेट किया और आगे बढ़ने के रास्ते दिखाएं कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर पंकज अग्रवाल ने किया आज के इस कार्यक्रम में करीब 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जाना और समझा कार्यक्रम के अंत में संस्था के, जी आर. रमेश ने सभी का आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम में एफपीएआई ग्वालियर ब्रांच के आशीष सोनी, स्वाति तोमर ने विशेष योगदान दिया।

डा के के दीक्षित

मोब 9425135782, 8982332220

news_image

COMMENTS