चंबल कमिश्नर दीपक सिंह 6 दिसम्बर को अटल प्रगति पथ परियोजना, ब्रॉडगेज, टास्क फोर्स संभाग स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग की बैठक लेंगे

  • Dec 03, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


मुरैना/ग्वालियर । ग्वालियर चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह 6 दिसम्बर 2022 को चंबल भवन के सभाकक्ष में अटल प्रगति पथ परियोजना, ब्रॉडगेज परियोजना, वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन को रोकने के लिये गठित टास्क फोर्स समिति, अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत गठित संभाग स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। 

 इन बैठकों के पश्चात् संभागीय कमिश्नर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के तहत चल रहे कार्या की समीक्षा, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और लोक सम्पत्ति, एमपी टूरिज्म की बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक का आयोजन अपरान्ह 2 बजे से सायं 4ः30 बजे तक चलेगा।  

 बैठक में चंबल रेन्ज के अतिरिक्त महानिदेशक  राजेश चावला, ग्वालियर-चंबल संभाग के मुख्य वन संरक्षक, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर जिले के कलेक्टर, तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक, तीनों जिलों के वन मण्डलाधिकारी, उत्तर मध्य रेल प्रयागराज के मुख्य इंजीनियर, उत्तर मध्य रेल ग्वालियर के उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण), मुरैना, भिण्ड, श्योपुर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना इकाई के परियोजना निदेशक, उपायुक्त आदिम जाति और क्षेत्रीय प्रबंधक एमपी टूरिज्म ग्वालियर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

-


COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक