राष्ट्रीय खेल दिवस पर छत्रसाल महाविद्यालय में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

  • Aug 31, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

राष्ट्रीय खेल दिवस पर छत्रसाल महाविद्यालय में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान


पन्ना छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में आज एक गरिमा पूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा ने की जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक एवं इतिहास की विभागाध्यक्ष डॉ उषा मिश्रा, हिंदी की प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ उमा त्रिपाठी, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं गणित के विभागाध्यक्ष डॉ पीपी मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक श्री धर्मेंद्र कुमार यादव थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस गरिमा पूर्ण सम्मान समारोह में महाविद्यालय के खेल प्रतिभाओं का प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य की प्राप्ति में जुड़ना चाहिए। अपने लक्ष्य को भेजने के लिए वह कृत संकल्पित होकर प्रयास करें और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को स्वर्णिम सफलताएं दिलवाई। उनकी स्मृति में यह खेल दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। डॉक्टर पी पी मिश्रा ने मेजर ध्यानचंद के संस्करणों के साथ ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने महाविद्यालय में विगत 2 वर्षों में खेल के क्षेत्र में में किए गए परिवर्तनों और उपलब्धियों का भी जिक्र किया। डॉ विनय श्रीवास्तव ने खेल प्रतिभाओं के लिए सेना और पुलिस में पर्याप्त रोजगार  के अवसरों का जिक्र करते हुए बताया कि एक अच्छा खिलाड़ी हर जगह रोजगार प्राप्त कर सकता है। उसके लिए शासकीय और सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के युवा और प्रतिभाशाली खेल प्रतिभाओं को प्राचार्य द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ राजीव सिंह, डॉ एसके पटेल, डॉक्टर राम मोहन तिवारी, डॉक्टर शिव गोपाल सिंह, डॉ सचिन गोयल,डॉ ऋषभदेव साकेत, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ डीपी कुशवाहा, डॉ पुष्पराज चौरसिया, डॉ अरविंद मंडेलिया, एनसीसी प्रभारी श्री सिद्धू सिंह, श्रीमती समीक्षा सिसोदिया, डॉ अंकिता सोनी, डॉ गुलाब धर, डॉ पियूषा शर्मा, विशेष रूप से उपस्थित थे। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार यादव ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष की खेल गतिविधियों की रूपरेखा और भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को अपना बेहतर कार्य करने का आवाहन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सक्रिय और उत्साहवर्धक उपस्थिति रही।
news_image

COMMENTS